19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ाखाप का गंधौनिया मंदिर जलमग्न, दर्जनों घर गिरे

नव प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क टूट कर अलग हुई कुंदरियाबांध स्थित निर्माणाधीन साईं मंदिर पानी में डूबा कुजू : कुजू कोयलांचल क्षेत्र की नदियां उफान पर है. सड़कों की हालत काफी खराब है. बारिश के कारण करमा परियोजना के समीप मरमगडा नदी का पुल जलमग्न हो गया है. करीब 10 से 15 फीट पानी […]

नव प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क टूट कर अलग हुई
कुंदरियाबांध स्थित निर्माणाधीन साईं मंदिर पानी में डूबा
कुजू : कुजू कोयलांचल क्षेत्र की नदियां उफान पर है. सड़कों की हालत काफी खराब है. बारिश के कारण करमा परियोजना के समीप मरमगडा नदी का पुल जलमग्न हो गया है. करीब 10 से 15 फीट पानी पुल से ऊपर बह रहा है.
विद्युत तार पानी से सट गया है. नदी से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित गंधौनिया मंदिर भी डूब गया है. मंदिर जहां स्थित है, वहां नाममात्र का सिर्फ झंडा दिख रहा है. बारिश के कारण अन्य दिनों की तरह परियोजना की ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित रही. ग्रामीणों का भी आवागमन बाधित है. करमा से हरवे जानेवाले मुख्य मार्ग पर नव प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क टूट कर अलग हो गयी. कुंदरियाबांध स्थित निर्माणाधीन साईं मंदिर पानी में डूब गया है. बारिश के कारण दिगवार सरकारी उच्च विद्यालय की छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. कुजू चौक स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय प्रांगण में पानी भर गया है.
दर्जनों खपरैल घर गिर गये : बीती रात दर्जनों की संख्या में खपरैलमकान टूट कर क्षतिग्रस्त हो गये. दिगवार में लाइन टोला निवासी रामा महतो, झंडा चौक निवासी पंचदेव प्रसाद, हरी महतो, प्रकाश महतो, खेमलाल महतो, भुनेश्वर यादव, गौराटांड़ करमा निवासी मोइन अंसारी, चिटहैया छोटकी डूंडी निवासी बालेश्वर कुमार मुंडा, खुदी राम, सोनी देवी,नावाटांड़ रतवे निवासी मन्नू महतो, लोबन महतो, छोटकी डूंडी निवासी प्रकाश पांडेय के घर भी गिर गये. प्रभावितों ने अंचल मुख्यालय से मुआवजा राशि की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें