Advertisement
तार गिरा, करंट से मौत
पोस्टमार्टम केलिए शव को भेजा गया, गिद्दी थाना में मामला दर्ज गिद्दी(हजारीबाग) : 220 विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने से रविवार को बड़काचुंबा गांव के उच्चरिंगा टोला में एक युवक की मौत हो गयी. गिद्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. मुखिया सुमित्रा देवी व ग्रामीणों ने मृतक के […]
पोस्टमार्टम केलिए शव को भेजा गया, गिद्दी थाना में मामला दर्ज
गिद्दी(हजारीबाग) : 220 विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने से रविवार को बड़काचुंबा गांव के उच्चरिंगा टोला में एक युवक की मौत हो गयी. गिद्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.
मुखिया सुमित्रा देवी व ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को बिजली विभाग से उचित मुआवजा, राष्ट्रीय परिवारिक योजना के तहत 20 हजार रुपये, राशनकार्ड, विधवा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है. गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, उच्चरिंगा टोला के 23 वर्षीय कपिल कुमार अपने घर के नजदीक मोबाइल से बातचीत कर रहा था. इसी दौरान दिन के 12 बजे के आस-पास विद्युत प्रवाहित तार टूट कर उस पर गिर गया. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कपिल खेतीबारी व मजदूरी करके घर चलाने में अपने पिता का साथ देता था.
दो वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. उसकी एक वर्ष की बच्ची है. बिजली विभाग के प्रति लोगों में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि तार बदलने की मांग बराबर की जाती है, लेकिन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं देता है. टोला में कहीं भी गार्डवायर नहीं है. अगर गार्डवायर रहता, तो यह घटना नहीं होती. तार टूट कर गिरने से इस इलाके में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों मवेशियों की जान जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement