22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ में विजमल चौधरी बने मंत्री

रामगढ़ : प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष भवन में मंगलवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल कयूम अंसारी की देखरेख में हुआ. मंत्री पद पर विजमल चौधरी ने 323 मत प्राप्त कर जीत का ताज पहना. इनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी लक्ष्णदेव चौधरी को 297 मत प्राप्त हुए. अध्यक्ष […]

रामगढ़ : प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष भवन में मंगलवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल कयूम अंसारी की देखरेख में हुआ. मंत्री पद पर विजमल चौधरी ने 323 मत प्राप्त कर जीत का ताज पहना. इनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी लक्ष्णदेव चौधरी को 297 मत प्राप्त हुए. अध्यक्ष पद को लेकर तीन उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये थे. इसमें वीरेंद्र चौधरी, महेंद्र चौधरी, वशिष्ठ चौधरी का नाम शामिल है.
निर्वाची पदाधिकारी ने वशिष्ठ चौधरी को 256 व इनके प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र चौधरी को 254 मत पाने की घोषणा की गयी. खबर लिखे जाने तक प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने असंतुष्ट होकर निर्वाची पदाधिकारी के यहां रिकाउंटिंग को लेकर आवेदन दिया गया.
गौरतलब है कि बारिश का परवाह किये बगैर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कतारबद्ध तरीके से मतदाताओं ने अपने पारी का इंतजार कर मताधिकार का प्रयोग किया. समर्थकों ने अपने जीते हुए प्रत्याशी को फूल माला पहना कर खुशी का इजहार किया. मौके उप निर्वाची जयचंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें