भुरकुंडा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलकुदरा में बन रहे दो कमरे व एक बरामदा वाले स्कूल भवन के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ग्रामीणों ने काम को बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि निर्माण कार्य में घटिया सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है. कहा कि संबंधित ठेकेदार को पूर्व में भी तीन बार कार्य को सही ढंग से करने को कहा जा चुका है.
इसके बावजूद कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है. बताया गया कि 4.61 लाख रुपये की लागत से उक्त कार्य कराया जा रहा है. काम रोकने में मुखिया विजय मुंडा समेत वीरेंद्र मांझी, विकासचंद्र कौर, अमित तांबा, राजू मुंडा, मनोज मुंडा, अक्षय पाहन, अमित तांबा आदि शामिल थे.