Advertisement
रोटेरियन का कार्य सराहनीय
अध्यक्ष मुकेश व सचिव विवेक को पदभार ग्रहण कराया गया रामगढ़ : रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब के सभागार में रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के पदस्थापना समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का स्वागत भाषण सुबोध पांडेय व मंच संचालन विवेक अजमेरा व स्वेता ने किया. पदस्थापना समारोह में सत्र 2017-18 के लिए अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, […]
अध्यक्ष मुकेश व सचिव विवेक को पदभार ग्रहण कराया गया
रामगढ़ : रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब के सभागार में रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के पदस्थापना समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का स्वागत भाषण सुबोध पांडेय व मंच संचालन विवेक अजमेरा व स्वेता ने किया. पदस्थापना समारोह में सत्र 2017-18 के लिए अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सचिव विवेक अग्रवाल को पदभार ग्रहण कराया गया.
मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में रोटेरियन का कार्य सराहनीय है. इस दौरान सत्र 2016-17 के अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह और सचिव गौतम जालान ने रोटेरियन के कार्यों की जानकारी दी. डॉ अनूप कुमार सिन्हा द्वारा संपादित पुस्तिका का विमोचन किया गया.
नये सदस्य के रूप में डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह, डॉ अनुपम सिंह, मनोहर पाठक, अल्पना पाठक को रोटरी रामगढ़ की सदस्यता दिलायी गयी. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रोटरी रामगढ़ सेंट्रल व प्राइम ब्लड बैंक का शिलान्यास किया. ब्लड बैंक खोलने की सराहना की.
मौके पर संतोष तिवारी, अरुण कुमार राय, संजीव सिंह संजू, डॉ एनडी सहाय, दीपक जैन, पंकज बगड़िया, विकास बंसल, पवन गोयल, विनय अग्रवाल, राहुल जैन, डॉ गीता सिन्हा मानकी, डॉ रेणु सिन्हा, नंदकिशोर गुप्ता, रोजी तिवारी, खुशबू बंसल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement