19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: लोहे के गेट में आ रहा था करंट करंट, लगने से सीसीएल कर्मी की पत्नी की मौत

केदला: वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की झारखंड पंद्रह नंबर स्थित डेम कॉलोनी में सोमवार को करंट लगने से सीसीएल कर्मी राजेंद्र यादव की पत्नी लीलावती देवी (45 वर्ष) की मौत हो गयी. परिजनों ने मृतक को इलाज के लिये टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में भरती कराया. जहां पर चिकित्सकों […]

केदला: वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की झारखंड पंद्रह नंबर स्थित डेम कॉलोनी में सोमवार को करंट लगने से सीसीएल कर्मी राजेंद्र यादव की पत्नी लीलावती देवी (45 वर्ष) की मौत हो गयी. परिजनों ने मृतक को इलाज के लिये टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में भरती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने औपचारिक इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया.

इधर घटना की खबर सुन कर डैम कॉलोनी के लोगों में शोक छा गया. घटना के बाद से परियोजना में लोगों का बुरा हाल है. घटना दिन के करीब 8.30 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक डैम कॉलोनी निवारी राजेंद्र यादव के क्वार्टर के मुख्य गेट में लोहे का दरवाजा लगा है. महिला ने अहले सुबह मुख्य दरवाजा खोला. उस दरवाजा में करंट आ रहा था. इस क्रम को महिला को जोरदार करंट लगा गया. इसकी जानकारी उन्होंने घर के लोगों को दी. घर के सदस्यों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. महिला कपड़ा धोने चली गयी. कपड़ा सुखाने के लिये कॉलोनी में लोहे का तार बंधा हुआ है. महिला ने कपड़ा सुखाने के लिए तार पर जब कपड़ा डाला तो उसमें भी करंट आ रहा था. इस दौरान उसे पुन: करंट लगा और उसकी मौत हो गयी.

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये हजारीबाग भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक गांव ले जाया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिनों से काफी बारिश हो रही थी. कॉलोनी से ही बिजली का तार पास करता है. बारिश के कारण कपड़ा सुखाने वाले लोहे के तार में बिजली आने की जानकारी घर वालों की नहीं थी. जब महिला ने भीगा हुआ कपड़ा सुखाने के लिए तार पर डाला तो उसे जोरदार करंट लग गया. मृतक का पति सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में कार्यरत है.

वहीं इस घटना के बाद से कॉलानी में रह रहे लोगों भय के माहौल व्याप्त है. लेकिन इस तरह की घटनाओं के बावजूद कई क्वार्टर में उसी तरह लोहे के तार पर कपड़ा सुखाया जा रहा है. कॉलोनी से बिजली के गुजरे तार पर प्रबंधन का ध्यान नहीं है. ऐसे में कई लोग जान का खतरा महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें