उरीमारी: सयाल निवासी सह गिद्दी ए में सीनियर कोलियरी मैनेजर के पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार व रश्मि कुमार की बेटी रितुश्री कलर्स चैनल पर दिखाये जाने वाले पॉपुलर टीवी सीरियल चंद्रकांता में अहम किरदार निभा रही है. बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर के निर्देशन में बनी यह सीरियल शनिवार व रविवार को रात आठ बजे प्रसारित होती है.
इस सीरियल में रितुश्री मीरा के रोल में हैं. सीरियल के मशहूर किरदार क्रूर सिंह के साथ उसे अक्सर देखा जाता है. रितुश्री डीएवी उरीमारी से 10 वीं की पढ़ाई करने के बाद पर्ल फैशन डिजाइन कॉलेज जयपुर में पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान उसे कपड़े के प्रचार के लिए फोटोशूट करने का मौका मिला. इस फोटोशूट के दौरान बालाजी टेलीफिल्म्स वालों की नजर रितुश्री पर गयी. तब उसका चयन कर मीरा का रोल दिया गया.
रितुश्री के काम से प्रभावित हैं एकता कपूर: बालाजी टेलीफिल्म्स की निदेशक एकता कपुर रितुश्री के काम से काफी प्रभावित है. चंद्रकांता के मीरा के रोल से प्रभावित होकर उसे बालाजी प्रोडक्शन में ही दूसरा काम भी दिया गया. रितुश्री को घर में माता रश्मि कुमार से डांस की प्रारंभिक शिक्षा मिली. वह स्कूल स्तर पर भी कई बार पुरस्कृत हुई है. गिद्दी डीएवी में आयोजित कल्चरल मीट में उसे सीएमडी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था. रितुश्री को वेस्टर्न व पॉप दोनों तरह के डांस में महारत हासिल है. रितुश्री फैशन डिजाइन के अलावा अब टीवी सीरियल व फिल्मों में भी अपना भविष्य बनाना चाहती हैं. वह अभिनय को अपने कैरियर के तौर पर देख रही है. कोयलांचल के लोग रितुश्री की इस सफलता पर काफी खुश हैं.