22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुमरा से दो संदिग्ध पकड़ाये, पूछताछ जारी

घाटोटांड़ : बोकारो जिला के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ से पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी झुमरा पहाड़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान हुई है. गिरफ्तार दोनों कथित नक्सलियों से बोकारो पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार […]

घाटोटांड़ : बोकारो जिला के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ से पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी झुमरा पहाड़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान हुई है. गिरफ्तार दोनों कथित नक्सलियों से बोकारो पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार संदिग्धों में लालजी मांझी झुमरा पहाड़ के बिछु डेरा और बुधन गंझू लातेहार का निवासी बताया जा रहा है. दोनों के पास से डेटोनेटर आदि कई सामान बरामद हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को झुमरा पहाड़ में कांशी टांड़ व विशु डेरा के बीच सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ हुई थी. दोनों ओर से करीब 60 राउंड गालियां चली. इसमें दो नक्सलियों के घायल होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी. इसी क्रम में नक्सलियों के धर-पकड़ के लिए बोकारो पुलिस व सीआरपीएफ 26 बटालियन द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च अभियान के दौरान दो लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. इस बाबत बोकारो एसपी ने बताया कि दो लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए लाया गया है. पूछताछ चल रही है. पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें