Advertisement
दोतल्ला के क्वार्टर जर्जर, गिर रहा है छज्जा
मजदूरों में है नाराजगी, प्रबंधन उदासीन गिद्दी(हजारीबाग) : रैलीगढ़ा दोतल्ला के सीसीएल क्वार्टरों की स्थिति पूरी तरह से जर्जर है. क्वार्टरों के छज्जे गिर रहे हैं. यहां के कई क्वार्टरों की हालत बद से बदतर हो गयी है. इसके वाबजूद मजदूर रहने को विवश हैं. कोलियरी प्रबंधन को इससे अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी […]
मजदूरों में है नाराजगी, प्रबंधन उदासीन
गिद्दी(हजारीबाग) : रैलीगढ़ा दोतल्ला के सीसीएल क्वार्टरों की स्थिति पूरी तरह से जर्जर है. क्वार्टरों के छज्जे गिर रहे हैं. यहां के कई क्वार्टरों की हालत बद से बदतर हो गयी है. इसके वाबजूद मजदूर रहने को विवश हैं.
कोलियरी प्रबंधन को इससे अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे मजदूरों में नाराजगी है. जानकारी के अनुसार, 90 के दशक में यहां पर 100 से अधिक क्वार्टरों का निर्माण हुआ था. मरम्मत नहीं होने के कारण क्वार्टरों की स्थिति पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. खास कर ऊपरी तल्ला के कई क्वार्टर अब रहने लायक नहीं हैं. छज्जा गिर रहे हैं और कई गिरने की स्थिति में हैं.
खिड़की व दरवाजे भी सही सलामत नहीं हैं. बरसात के दिनों में क्वार्टरों की स्थिति देखते ही बनती है. मजबूरी में मजदूरों को रहना पड़ रहा है. यहां पर रह रहे अरविंद व शिवलोचन यादव ने क्वार्टरों की दशा पर कहा कि क्वार्टर का छज्जा गिरने की स्थिति में है. मजदूरों ने बताया कि जब से इसका निर्माण हुआ है, तब से एक बार भी मरम्मत नहीं हुई है. मजदूर नेता धनेश्वर तुरी ने कहा कि यहां के लोग जान जोखिम में डाल कर रह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement