22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की जानकारी गांव में ही मिलेगी : डीसी

रामगढ़ : दोहाकातू पंचायत भवन में गुरुवार को योजनाओं की डिजिटल जानकारी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया कलावती देवी ने की. मौके पर उपायुक्त रामगढ़ राजेश्वरी बी, सीओ सह बीडीओ राजेश कुमार मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित हो रही हैं. […]

रामगढ़ : दोहाकातू पंचायत भवन में गुरुवार को योजनाओं की डिजिटल जानकारी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया कलावती देवी ने की. मौके पर उपायुक्त रामगढ़ राजेश्वरी बी, सीओ सह बीडीओ राजेश कुमार मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित हो रही हैं.
इन योजनाओं के संबंध में आम लोगों को जानकारी के लिए इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी पंचायतों में आपके आवेदन व उस पर कार्रवाई की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी. बेसिक प्रशिक्षण से ग्रामीण को लाभ मिलेगा. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को आम लोगों से जुड़ा अभियान बताया और इससे जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि दोहाकातू पंचायत में अच्छा काम हो रहा है.
मुखिया सहित आम लोगों की सहभागिता सराहनीय है. गांव की महिलाओं ने जानकारी के लिए निबंधन कराया और योजनाओं की जानकारी ली. सीओ राजेश कुमार ने ग्रामीणों से गांव में ही सेवाओं की जानकारी हासिल करने के लिए निबंधन कराने व प्रशिक्षण लेने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन जेएसएस मोहनलाल ठाकुर ने किया.
डीसी ने कई योजनाओं का किया औचक निरीक्षण : डीसी ने प्रशिक्षण शिविर के बाद गांव में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, ग्राम जलापूर्ति योजना के कार्यों का भी निरीक्षण किया.
मंझला टोला के कई ग्रामीणों के डायरिया से ग्रसित होने की जानकारी पर उक्त प्रभावित टोले का निरीक्षण किया. टोले की महिलाओं से गांव की समस्याओं की जानकारी ली. गांव के ग्रामीणों ने उपयोग किये जानेवाले कुआं का निरीक्षण किया. कुआं के पानी की गंदगी पर नाराजगी जतायी. पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को कुआं के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया. कुआं के बगल में स्थित महुआ शराब बनाने के लिए रखे महुआ को गिरवाया और घड़ा फोड़ने का निर्देश दिया.
पंचायत सेवक महेश्वर महतो ने महुआ जावा को नष्ट किया एवं घड़ा को फोड़ा. मौके पर प्रमुख नारायण करमाली, सीडीपीओ आभा चौधरी, पीएचडी के इइ प्रभुदयाल मंडल, पुष्पा एक्का, प्रभारी कृषि पदाधिकारी विनीता सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम, विद्युत विभाग के एसडीओ एसआर यादव, धीरज कुमार, अवध मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें