Advertisement
निगरानी कमेटी में रैयतों को जोड़ने को लेकर आवेदन
कुजू : तोपा रैयत विस्थापित मोरचा ने रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इसमें मोरचा के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को महाप्रबंधक कार्यालय, कुजू में गत 27 अप्रैल को हुई त्रिपक्षीय बैठक के बारे में अवगत कराया. मोरचा के सदस्यों ने कहा कि सेल में हो रहे भ्रष्टाचार एवं शोषण के खिलाफ आंदोलन किया […]
कुजू : तोपा रैयत विस्थापित मोरचा ने रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इसमें मोरचा के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को महाप्रबंधक कार्यालय, कुजू में गत 27 अप्रैल को हुई त्रिपक्षीय बैठक के बारे में अवगत कराया. मोरचा के सदस्यों ने कहा कि सेल में हो रहे भ्रष्टाचार एवं शोषण के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा था. कई बार समझौता कराने का प्रयास किया गया, लेकिन यह विफल रहा. बाद में उपायुक्त के निर्देश पर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें सफल होने के बाद सेल चल रहा है. सेल चलाने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठन की बात कही गयी थी. इसमें कमेटी में विस्थापित रैयतों की भागीदारी आवश्यक बताया गया था.
ग्रामीणों के आंदोलन में अगुआ होकर लड़ाई लड़नेवाले लोगों को निगरानी कमेटी में नहीं रखा गया. उन्होंने कहा है कि आंदोलन के अध्यक्ष कासिम मियां को छोड़ कर अन्य जो चार सदस्यों को कमेटी में रखा गया है, वह गलत है. वे तोपा परियोजना के रैयत विस्थापित भी नहीं है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से कमेटी में रैयत विस्थापितों के सदस्यों को जोड़ने की मांग की है. आवेदन देने वालों में बसंत प्रसाद साहू, हरिशंकर प्रसाद, रेवालाल महतो शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement