प्रतिनिधि, पाटन
प्रखंड के लोइंगा स्थित दुर्गाबाड़ी परिसर में प्रभात खबर ने साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अभय गिरी व संचालन सत्तार अंसारी ने किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे. मौके पर पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सतर्कता ही साइबर अपराध से बचने का मात्र एक उपाय है. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जानकार और सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एंड्राइड मोबाइल आज बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है. बहुत कार्य मोबाइल के बिना संभव नहीं है. लेकिन मोबाइल से जितनी लाभ है, उतनी नुकसान भी है. इसलिए मोबाइल के उपयोग में सावधानी बरतनी चाहिए .
अनावश्यक व अनजान कॉल्स रिसीव नहीं करने से बचने की जरूरत है. अगर कॉल्स रिसीव कर भी लेते हैं, तो अपनी कोई भी गोपनीय जानकारी शेयर नहीं करें और न ही ओटीपी बतायें. उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से सावधान व सतर्क रहकर ही बचा जा सकता है. आज बच्चे मोबाइल से गेम्स खेल रहे होते हैं उसी वक्त फोन किसी का कॉल आ जाता है. जिसे बच्चे द्वारा रिसीव कर लिया जाता है. बच्चों द्वारा सब डिटेल बता दिया जाता है. जिसका लाभ साइबर फ्रॉड द्वारा उठा लिया जाता है. थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय ने कहा कि साइबर फ्रॉड तरीके बदल कर फ्रॉड करते हैं. इसलिए किसी के झांसे व प्रलोभन में नहीं पड़ना है. साइबर फ्रॉड द्वारा फोन करके केवाईसी करवाने, लोन दिलाने तो कभी लॉटरी निकलने का प्रलोभन दिया जाता है. लेकिन वैसे प्रलोभनों में नहीं पड़ना है. बल्कि वैसे लोगों से स्पष्ट कहें कि वे खुद ही बैंक में जाकर अपना कार्य करवा लेंगे. उन्होंने कहा क्षेत्र में इस प्रकार की सूचना मिलती है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें. अगर स्थानीय पुलिस का नंबर नहीं लग रहा है तो टॉल फ्री नंबर 1930 पर सूचना दें. मौके पर प्रीति सिन्हा, सुरेश कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार, अनीता कुमारी, रामसरेख शर्मा, ईद मोहम्मद अंसारी, प्रभात खबर प्रतिनिधि रामनरेश तिवारी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है