Advertisement
राजद ने जतपुरा गोलीकांड की निंदा की
मेदिनीनगर : गढ़वा जिला के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जतपुरा-पीपरा गोलीकांडी की निंदा राजद व झामुमो ने की है. मालूम हो कि शुक्रवार को जतपुरा-पीपरा गांव के पास बांकी नदी से नियम के विरुद्ध बालू उठाव का विरोध ग्रामीणों ने किया था. इसके बाद ठेकेदार के सहयोगी ने गोली मारकर उदय यादव, निरंजन यादव, विमलेश […]
मेदिनीनगर : गढ़वा जिला के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जतपुरा-पीपरा गोलीकांडी की निंदा राजद व झामुमो ने की है. मालूम हो कि शुक्रवार को जतपुरा-पीपरा गांव के पास बांकी नदी से नियम के विरुद्ध बालू उठाव का विरोध ग्रामीणों ने किया था. इसके बाद ठेकेदार के सहयोगी ने गोली मारकर उदय यादव, निरंजन यादव, विमलेश यादव की हत्या कर दी. राजद नेता रामदेव प्रसाद यादव, सुदेश्वर मेहता, सैयद शम्मी अहमद, प्रमोद यादव, संजय कुमार यादव, दीपक कुमार, अरुण चंद्रवंशी, जियाउद्दीन अंसारी, परवेज हसन, विश्वनाथ राम घुरा, बिरजु साव, नइम कुरैशी, झामुमो के राजमुनी मेहता ने घटना की निंदा की.
कहा कि बालू माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के निवासी है. इसलिए वे झारखंड की संपत्ति को लुटवा रहे हैं. उन्होंने घटना की जांच उच्चस्तरीय एजेंसी से कराने, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने, मृतक के परिजन को सुरक्षा एवं 1मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है. कहा है कि एक सप्ताह के अंदर इस पर कार्रवाई नहीं हुई थी राजद व झामुमो इस घटना को लेकर आंदोलन तेज करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement