Advertisement
मुखिया सभी योजनाओं में पारदर्शिता रखें : एसडीओ
हैदरनगर : हैदरनगर प्रखंड के बडंडा व मोहम्मदगंज प्रखंड के लटपौरी पंचायत की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत सिंह ने किया. उन्होंने पंचायत सचिवालय में होने वाली मासिक बैठक की भी जानकारी ली. बडंडा पंचायत सचिवालय में मुखिया उपस्थित थी. पंचायत सेवक बगैर अनुमति अनुपस्थित थे. मुखिया ने बताया कि बैठक […]
हैदरनगर : हैदरनगर प्रखंड के बडंडा व मोहम्मदगंज प्रखंड के लटपौरी पंचायत की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत सिंह ने किया. उन्होंने पंचायत सचिवालय में होने वाली मासिक बैठक की भी जानकारी ली. बडंडा पंचायत सचिवालय में मुखिया उपस्थित थी.
पंचायत सेवक बगैर अनुमति अनुपस्थित थे. मुखिया ने बताया कि बैठक की तिथि बढ़ा दी गयी है. एसडीओ ने कहा कि बैठक की तिथि बढाने की पूर्व सूचना वरीय पदाधिकारी व प्रखंड कार्यालय को मिलना चाहिए था. एसडीओ ने 13 वें वित्त की राशि से लगाये गये लाइट का निरीक्षण किया.
उन्होंने 14 वें वित्त की राशि से पंचायत द्वारा लगाये गये चापाकलों को भी देखा. श्री सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. लटपौरी व बडंडा पंचायत में मनरेगा में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं करने पर मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व स्वयंसेवकों को लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया.
एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि पंचायत के मुखिया सभी योजनाओं में पारदर्शिता रखें. एसडीओ ने हैदरनगर प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा, पीएमजी आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम से ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement