28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग से होगा क्षेत्र का आर्थिक विकास

हैदरनगर : हुसैनाबाद के ककोयिा में रोशन फ्लावर मिल का उदघाटन पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह व एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उन्होंने मिल के प्रोपराइटर कादिर खां की सराहना की. उन्होंने कहा कि फ्लावर मिल से प्रत्यक्ष करीब 50 बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा. इससे जुड़े अप्रत्यक्ष […]

हैदरनगर : हुसैनाबाद के ककोयिा में रोशन फ्लावर मिल का उदघाटन पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह व एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उन्होंने मिल के प्रोपराइटर कादिर खां की सराहना की.
उन्होंने कहा कि फ्लावर मिल से प्रत्यक्ष करीब 50 बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा. इससे जुड़े अप्रत्यक्ष सैकड़ों लोगों को रोजी रोटी मिलेगी. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के किसान अनाज पैदाकर पंजाब, यूपी समेत अन्य राज्यों में औने पौने दाम पर बेचते हैं. अब उनके द्वारा उपजाया गया गेहूं उचित मूल्य पर फ्लावर मिल में ही खरीदा जायेगा. इससे किसानों को भी लाभ होगा. श्री सिंह ने कहा कि उद्योग से क्षेत्र का सार्वांगीण विकास होता है. पूर्व मंत्री ने कहा कि हुसैनाबाद के लोग बाहर में पैसा लगाते हैं.
उन्हें हुसैनाबाद में छोटे-छोटे उद्योग लगाना चाहिए. मिल के प्रोपराइटर कादिर खां ने बताया कि इसका उद्देश्य क्षेत्र में एक वातावरण तैयार करना व बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराना है. रोशन फ्लावर मिल से आटा का पैकेट निकाला जायेगा, जो पूरी तरह शुद्ध व गुणवत्ता के साथ होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के अलावा बिहार में भी इसे उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर हुसैनाबाद के एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर प्रभाकर सिंह, राकांपा नेता गुड्डू सिंह, मनान खां, जिलानी अंसारी, संजय सिंह, अजय सिंह, हसन खलीफा, इसरार अहमद, चंदन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें