Advertisement
बायोमेट्रिक से उपस्थिति नहीं होने पर मान्यता रद्द होगी : आरडीडीइ
मेदिनीनगर : आरडीडीइ सह प्रभारी डीइओ रामयतन राम ने जिले में स्थापना अनुमति प्राप्त व प्रस्वीकृत प्राप्त माध्यमिक व इंटर के शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से बनाने का निर्देश दिया गया है. इसका अनुपालन नहीं करने वाले स्थापना अनुमति प्राप्त व प्रस्वीकृति प्राप्त माध्यमिक व इंटर कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के लिए […]
मेदिनीनगर : आरडीडीइ सह प्रभारी डीइओ रामयतन राम ने जिले में स्थापना अनुमति प्राप्त व प्रस्वीकृत प्राप्त माध्यमिक व इंटर के शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से बनाने का निर्देश दिया गया है.
इसका अनुपालन नहीं करने वाले स्थापना अनुमति प्राप्त व प्रस्वीकृति प्राप्त माध्यमिक व इंटर कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के लिए सरकार को लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में दो बार संबंधित विद्यालयों को पत्र भेजा गया है. लेकिन अभी तक किसी माध्यमिक या इंटर कॉलेज द्वारा सूचना डीइओ कार्यालय को नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि स्थापना अनुमति प्राप्त व प्रस्वीकृति प्राप्त माध्यमिक व इंटर कॉलेजों को अंतिम पत्र भेजा जा रहा है. पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर बायोमेट्रिक से उपस्थिति नहीं बनाने वाले माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज की सूची सरकार को भेज दी जायेगी. आरडीडीइ श्री राम ने बताया कि जिले में 27 माध्यमिक व 17 इंटर कॉलेज संचालित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement