Advertisement
ड्यूटी से गायब थे अधिकारी व कर्मी
प्रखंड प्रमुख ने पीपरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण हरिहरगंज : पीपरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार को एक भी पदाधिकारी व कर्मियों के नहीं रहने पर प्रखंड प्रमुख संध्या देवी ने कार्य के प्रति लापरवाही का मामला उजागर किया है. प्रमुख ने बताया कि जब शनिवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण […]
प्रखंड प्रमुख ने पीपरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
हरिहरगंज : पीपरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार को एक भी पदाधिकारी व कर्मियों के नहीं रहने पर प्रखंड प्रमुख संध्या देवी ने कार्य के प्रति लापरवाही का मामला उजागर किया है.
प्रमुख ने बताया कि जब शनिवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया, तो इस दौरान एक भी अधिकारी व कर्मी मौजूद नहीं थे. इस कारन विभिन्न कार्यों से आये कई क्षेत्रों के नागरिकों को बगैर कार्य कराये ही निराश लौटना पड़ा. उन्होंने कहा कि अक्सर यहां कर्मी से लेकर अधिकारियों तक अपने कर्तव्यों के अनुपालन में घोर लापरवाही बरतते हैं, जो गंभीर मामला है.
उन्होंने इस मामलों के जांचों उपरांत मामले को संज्ञान लेते हुए उपायुक्त से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ ने दूरभाष पर बताया कि मैं अभी प्रशिक्षण में रांची में हूं. आने के बाद सोमवार को उपस्थिति पंजी की जांच के बाद ड्यूटी से गायब रहे कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement