31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल दलालों के चंगुल में !

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर का सदर अस्पताल दलालों के चंगुल में है. जो मरीज अस्पताल में आ रहे हैं, उनके लिए विभाग ने दवा से लेकर जांच तक की व्यवस्था की है. लेकिन जो सक्रिय दलाल हैं, वह अस्पताल में रहते हैं. जहां डॉक्टर बैठते हैं, वहां उनकी दखल है. जैसे ही चिकित्सक ने परामर्श दिया. […]

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर का सदर अस्पताल दलालों के चंगुल में है. जो मरीज अस्पताल में आ रहे हैं, उनके लिए विभाग ने दवा से लेकर जांच तक की व्यवस्था की है. लेकिन जो सक्रिय दलाल हैं, वह अस्पताल में रहते हैं. जहां डॉक्टर बैठते हैं, वहां उनकी दखल है. जैसे ही चिकित्सक ने परामर्श दिया. जांच कराने का या फिर दवा के लिए वह दलाल बाहर से जांच कराने के लिए दबाव डालते हैं.
चूंकि अस्पताल में आने वाले अधिकतर मरीज ग्रामीण इलाके से आते हैं. इस कारण दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं और इलाज के नाम पर खर्च करते हैं. यह जो व्यवस्था बनी है, उसके खिलाफ शुक्रवार को सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजीव नयन ने ही आवाज बुलंद की है. डॉ नयन की सक्रियता के कारण अस्पताल में दलाली कार्य में लगी एक महिला नाजिया परवीन पकड़ी गयी है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है. डॉ नयन ने इसकी जानकारी सिविल सर्जन को भी दी है. बताया है कि कैसे गांव से आने वाले गरीब को दलाल परेशान कर रहे हैं. इससे सदर अस्पताल की छवि खराब हो रही है.
क्या है मामला
बताया गया कि सोमवार को डॉ राजीव नयन सदर अस्पताल में ड्यूटी में थे, इसी दौरान छतरपुर कुहकुह गांव का एक मरीज भीम सिंह खरवार गंभीर हालत में उसके परिजनों ने अस्पताल में लाया. इसके बाद उसकी हालत देख कर डॉ नयन ने मरीज को ऑक्सीजन लगाया.
कुछ देर के बाद मरीज की हालत जानने डॉ नयन जा रहे थे. इसी दौरान देखा कि नाजीय परवीन नामक महिला भीम सिंह खरवार के परिजनों से यह कह रही है कि जांच के लिए बाहर ले जाये. उसके बाद उसके परिजन तैयार हो गये. जब भीम सिंह खरवार को अस्पताल से बाहर जांच के लिए ले जाना की कोशिश की जा रही थी, उसी दौरान वहां डॉ नयन पहुंच गये. उन्होंने कहा कि मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है न कि जांच की. आखिर जांच के लिए इस मरीज को क्यों ले जाया जा रहा है. इसके बाद उन्होने तत्काल अस्पताल में सक्रिय इस महिला दलाल के बारें में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस वहां पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया. डॉ नयन ने इस पूर मामले की जानकारी सिविल सर्जन को भी दी है.
कुछ डॉक्टर भी देते हैं शह
डॉ राजीव नयन सदर अस्पताल के उन चिकित्सकों में से एक हैं, जो सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधार कर आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सक्रियता के साथ काम करने में जुटे है. लेकिन सोमवार की घटना को लेकर वह बेहद आहत थे. उन्होंने अस्पताल से जुडी व्यवस्था पर सवाल भी उठाया. कहा कि सदर अस्पताल में जब कोई डॉक्टर बैठकर मरीज को देखते हैं, जब दवा कंपनी के साथ साथ सक्रिय दलाल भी बैठे रहते है. कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं, जो सदर अस्पताल के माध्यम से ही अपनी दवा कंपनी भी चलाना चाहते है. ऐसा करने वाले कौन हैं, इसके बारे में लोग जानते भी हैं. पूर्व में भी इस तरह के मामले हुए भी है. बावजूद इसके व्यवस्था सुधारने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया. सदर अस्पताल में दलाली का जो धंधा चल रहा है, उस पर रोक लगना आवश्यक है.
गार्ड पर भी उठे सवाल
जिस समय गंभीर रूप से बीमार भीम सिंह खरवार को दलाल के माध्यम से जांच के लिए बाहर ले जाने की तैयारी चल रही थी. उस दौरान वहां ड्यूटी पर तीन गार्ड भी तैनात थे. जो दलाल पर कार्रवाई नहीं कर रहे थे, बल्कि चुपचाप खड़े थे. थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि महिला को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. गार्ड की भूमिका की भी जांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें