मोहम्मदगंज(पलामू) : मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के समीप बिजली तार की चपेट में आने से पुआल से लदा ट्रैक्टर जल कर राख हो गया. वहीं चालक ब्रजेश मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी स्थिति चिंताजनक है. इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार चालक ब्रजेश मेहता ट्रैक्टर पर पुआल लेकर बीरदोहर से पतिला जा रहा था.
इसी क्रम में कोल्हुआ और पोटो के समीप ट्रैक्टर पर लदा पुआल बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे आग लग गयी. चालक को किसी तरह से वहां से निकाला गया. ट्रैक्टर पर सवार सुनील मेहता भी घायल हो गया, उसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.