मेदिनीनगर : युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने जल संकट दूर करने के दिशा में प्रशासन से पूरी सक्रियता के साथ काम करने की अपील की है. युवा नेता श्री नामधारी ने मंगलवार को चैनपुर के टेमराई, भड़गावा, चट्टीपार सहित कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने पाया कि गांवों में भूमिगत जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. नदी-नाले भी सूख चुके है.
यद्यपि जिला प्रशासन द्वारा जल संकट दूर करने के लिए टीम का गठन किया गया है. टीम द्वारा कार्य भी किया जा रहा है. लेकिन जिस तरह जल संकट बढ़ रहा है, उसे देखते हुए यह आवश्यक है कि सक्रियता और बढ़ायी जाये, ताकि लोगों को जल संकट से निजात मिल सके. उन्होंने इस दिशा में पलामू उपायुक्त अमीत कुमार से सार्थक पहल करने की मांग की है. दौरा में श्री नामधारी के साथ रामकिशुन यादव, प्रमोद यादव, गुडू यादव, डब्लू यादव, नंदू यादव, भड़गावा पंचायत के पूर्व मुखिया शिवप्रसाद चौधरी, उपमुखिया सुजीत पासवान सहित कई लोग शामिल थे.