14 अप्रैल को माओवादियों ने एक जेसीबी, 11 ट्रैक्टर सहित कुल 13 वाहन में लगायी थी आग
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने पीपरा थाना क्षेत्र के डगरहवा पहाड़ के पास सड़क निर्माण में लगे 13 वाहन को आग लगाये जाने के मामले के नामजद आरोपी मो. असलम शाह उर्फ विगन साई को पकड़ा है. असलम शाह पीपरा थाना क्षेत्र के सरईया गांव का रहने वाला है. पुलिस के पास इसका पुख्ता साक्ष्य है कि घटना को अंजाम दिलाने में असलम की भूमिका अहम रही है. असलम ने ही पल-पल की जानकारी माओवादियों को उपलब्ध करायी थी. साथ ही जिस समय माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त असलम घटनास्थल पर ही मौजूद था.
नक्सली नितेश यादव के दस्ते ने पलामू में पिता-पुत्र की हत्या की, आश्रितों को मिलेगी नौकरी
पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि पकड़ा गया असलम माओवादी एनुल जी के लिए काम करता है. एनुल जी के पास जो लेवी की राशि आती है उसे बैंक में जमा कराने का काम असलम के द्वारा ही कराया जाता है. इलाके में निर्माण के जो भी कार्य चलते हैं उसका संवेदक कौन है और वह कहां के रहने वाला है और उससे संपर्क कैसे होगा इसकी जिम्मेवारी असलमको ही रहती है. या तो वह खुद संवेदक से संपर्क कर माओवादियों की बात कराता है या फिर संवेदक का नंबर संगठन को उपलब्ध कराता है. एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीपरा में बारा बानाडीह से विश्रामपुर तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इस कार्य में मोरम मिट्टी का ढुलाई चल रही थी इसमें 11 ट्रैक्टर व एक जेसीबी लगाथा. जबकि एक मोटरसाईकिल वहां खड़ी थी. इसमें माओवादियों ने आग लगा दीथी.
राज्य के नक्सलियों-उग्रवादी संगठनों ने 144 दिनों में 34 वाहन फूंक डाले
इस घटना में माओवादी नीतेश यादव, रमन, एनुल, कलिका, रघु मंदीप यादव, चंद्रदीप यादव, प्रयाग यादव, अभिजीत, मो. असलम शाह उर्फ विगन साई सहित आठ दस अज्ञात माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें विगन साई की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गयी है अन्य माओेवादियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.