Advertisement
प्रेरक दल आज से स्लम एरिया में चलायेगा अभियान
मेदिनीनगर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे ने कहा कि विद्यालय चलें, चलायें 2017 अभियान में अजप्ता का प्रेरक दल 18 से 20 अप्रैल तक शहर व आसपास के स्लम एरिया में जायेगा. अल्पसंख्यक बहुल इलाका, रेलवे स्टेशन, झुग्गी-झौपड़ी इलाके में जाकर स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों को विद्यालय […]
मेदिनीनगर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे ने कहा कि विद्यालय चलें, चलायें 2017 अभियान में अजप्ता का प्रेरक दल 18 से 20 अप्रैल तक शहर व आसपास के स्लम एरिया में जायेगा.
अल्पसंख्यक बहुल इलाका, रेलवे स्टेशन, झुग्गी-झौपड़ी इलाके में जाकर स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के बाद शाम चार बजे से छह बजे तक शहरी व आसपास के स्लम एरिया में जाकर बच्चों को चिह्नित करेंगे. जिन शहरी विद्यालयों में बच्चे कम हैं, उसमें नामांकन कराया जायेगा.
सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. संघ के महासचिव अमरेश सिंह ने कहा कि अजप्ता का प्रेरक दल इलाके का भ्रमण कर स्कूल चलें, पंजी का संधारण करेगी. इस क्रम में अभिभावकों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि शाम चार बजे पलामू डीसी अमित कुमार, डीएसइ अरविंद कुमार द्वारा प्रेरक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement