Advertisement
टाटा मैजिक वाहन पलटा, सात घायल
हरिहरगंज : पीपरा थाना के जपला- पथरा पथ पर पोलदा के आहर के समीप रविवार को टाटा मैजिक वाहन पलट गया. इस दुर्घटना में वाहन पर सवार सात लोग घायल हो गये. घायलों में बरदाग के गोसाइडीह टोला निवासी विष्णु ठाकुर , अम्बा झरना के मुखन यादव, शारदा देवी, छत्तरपुर के संगीता देवी, कुंदन साव, […]
हरिहरगंज : पीपरा थाना के जपला- पथरा पथ पर पोलदा के आहर के समीप रविवार को टाटा मैजिक वाहन पलट गया. इस दुर्घटना में वाहन पर सवार सात लोग घायल हो गये. घायलों में बरदाग के गोसाइडीह टोला निवासी विष्णु ठाकुर , अम्बा झरना के मुखन यादव, शारदा देवी, छत्तरपुर के संगीता देवी, कुंदन साव, बरवाडीह के धनंजय कुमार तथा तेंदुई टोला टांडीपर निवासी चंद्रमणि देवी शामिल है.
सभी घायलों को हरिहरगंज सीएचसी लाकर इलाज कराया गया. घायलों में विशुन ठाकुर तथा मुखन यादव की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि हरिहरगंज से अंबा झरना जा रहे मैजिक वाहन तेज गति के कारण तीखे मोड़ पर पलट गया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. दुर्घटना ग्रस्त वाहन को पीपरा पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement