Advertisement
एनएच के किनारे खुल रही है शराब की दुकान
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं अधिकारी ग्रामीणों का विरोध जारी हरिहरगंज : ग्रामीणों के विरोध के बाद भी अररूआ खुर्द पंचायत क्षेत्र के पहाड़ी तर देशी व विदेशी शराब दुकान खोलने का मामला गहरा गया है. इसे लेकर सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीणों ने रविवार को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर […]
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं अधिकारी
ग्रामीणों का विरोध जारी
हरिहरगंज : ग्रामीणों के विरोध के बाद भी अररूआ खुर्द पंचायत क्षेत्र के पहाड़ी तर देशी व विदेशी शराब दुकान खोलने का मामला गहरा गया है. इसे लेकर सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीणों ने रविवार को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सामूहिक तौर पर विरोध जारी रखने का संकल्प लिया.
साथ ही ग्रामीणों ने विधायक, डीसी, एसपी को आवेदन देखकर शराब दुकान बंद कराने को लेकर गुहार लगाया. इसके पहले शनिवार को भी महिलाओं ने जम कर विरोध जताया. ग्रामीणों के अनुसार जिस जगह शराब दुकान खोली जा रही है. उसके एक तरफ पर्यटन विकास स्थल का दर्जा प्राप्त पहाड़ी मंदिर बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर है. दूसरी तरफ मुसलिम धर्मावलंबियों का करबला 50 मीटर की दूरी पर अवस्थित है. बगल में ढिहवार स्थान, सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र है.
जबकि सुप्रीम कोर्ट के धज्जियां उड़ाते हुए एनएच 98 से महज 150 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोली गयी है, जिससे लोगों की धार्मिक भावना तो आहत होगी ही, महिलाओं का आना-जाना मुश्किल होगा.
ग्रामीणों ने कहा कि दुकान नहीं बंद हुई, तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ तिवारी बैठक में ग्रामीणों को बरगलाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का कोई ऐसा आदेश नहीं है. आप लोग विरोध करते रहिए दुकान यहीं चलेगा. जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के प्रति ग्रामीणों ने मांगी, तो बैठक से उठ कर चले गये. इस संबंध में बिधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि वे ग्रामीणों के साथ है. जनभावना के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. मौके पर रामजी पासवान, मुखिया पति अरविंद पासवान, बसपा नेता प्रमोद रवि के अलावा कपिलदेव ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, अमरावती कुंवर, सरिता देवी, समुद्री देवी, सोनवा देवी, फुझड़ी देवी, प्रतिमा देवी, सीता देवी, संगीत देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement