Advertisement
पलामू : माओवादियों की कार्रवाई, दो ग्रामीणों को जनअदालत लगा पीटा
हेरहंज (पलामू) : जिले के हेरहंज थाना अंतर्गत लवागड़ा गांव में रविवार रात आठ बजे भाकपा माओवादियों के दस्ते ने जनअदालत लगा मुखबिरी के आरोप में दो ग्रामीणों की पिटाई की. इसके बाद सुधर जाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल ग्रामीण ऐनुल अंसारी व तौफिक अंसारी को निजी अस्पताल में भरती […]
हेरहंज (पलामू) : जिले के हेरहंज थाना अंतर्गत लवागड़ा गांव में रविवार रात आठ बजे भाकपा माओवादियों के दस्ते ने जनअदालत लगा मुखबिरी के आरोप में दो ग्रामीणों की पिटाई की. इसके बाद सुधर जाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल ग्रामीण ऐनुल अंसारी व तौफिक अंसारी को निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
दोनों को पुलिस का मुखबिर व टीपीसी समर्थक बता कर पिटाई की गयी. माओवादियों की संख्या करीब 60-70 थी. उन्होंने ग्रामीणों को भी धमकी देते हुए कहा कि पुलिस की मुखबिरी और टीपीसी का समर्थन करनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. सोमवार की सुबह तक ग्रामीण खौफजदा थे.
गांव की सभी दुकानें भयवश बंद रही. सोमवार को घटना की सूचना पाते ही हेरहंज थाना की पुलिस व सेरेंदाग पुलिस पिकेट के जवान लवागड़ा गांव पहुंचे. ग्रामीणों से पूछताछ की. इस संबंध में थानेदार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. निर्दोष ग्रामीणों की पिटाई करना शर्मनाक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement