मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल के नक्सल प्रभावित गांवों में जो बच्चे अभाव में रह रहे है. अभाव के कारण वह जरूरत के सामान से भी वंचित है. वैसे मासूमों के चेहरे पर मुस्कान आये, इसके लिए पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला की पहल पर तारे जमीं पर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. रविवार को इसे लेकर मेदिनीनगर के शहर थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में शहीद थाना प्रभारी विद्यापति सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी.
विद्यापति सिंह सिमडेगा के बानो थाना प्रभारी थे. वह मूल रूप से पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की कला गांव के रहने वाले थे. तारे जमीं पर कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस बच्चों के लिए सामग्री इकट्ठा करेगी. इसमें खिलौना, कॉपी, किताब, पुराने कपड़े जो फटे न हो, जूता, चप्पल जो पहनने योग्य हो, उसे इकट्ठा करेगी. ऐसा कोई जरूरी नहीं कि जो सामान दिया जाये, वह पुराना ही हो. कोई नया सामग्री भी दे सकता है. अभियान के शुरुआत के पहले दिन लोगों ने आगे आकर मदद के लिए हाथ बढ़ाये है. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डीआइजी विपुल शुक्ला ने इस अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला.
कहा कि नक्सल अभियान को लेकर जब पुलिस सुदुरवर्ती इलाकों में जाती है, तो इस दौरान यह देखा जाता है कि अभाव ग्रस्त बच्चे है. उन्हें यदि थोड़ा भी कुछ दिया जाता है, तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसे में यह सोचा गया कि क्यों न ऐसी पहल की जाये जिससे इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान हो और उनके जरूरत के सामान उन्हें उपलब्ध हो. इसी सोच को लेकर पुलिस ने तारे जमीं पर कार्यक्रम की शुरुआत की है. डीआइजी श्री शुक्ला ने कहा कि यह अभियान प्रमंडल के तीनों जिलों में चलेगा.