28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने तारे जमीं पर कार्यक्रम शुरू िकया

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल के नक्सल प्रभावित गांवों में जो बच्चे अभाव में रह रहे है. अभाव के कारण वह जरूरत के सामान से भी वंचित है. वैसे मासूमों के चेहरे पर मुस्कान आये, इसके लिए पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला की पहल पर तारे जमीं पर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. […]

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल के नक्सल प्रभावित गांवों में जो बच्चे अभाव में रह रहे है. अभाव के कारण वह जरूरत के सामान से भी वंचित है. वैसे मासूमों के चेहरे पर मुस्कान आये, इसके लिए पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला की पहल पर तारे जमीं पर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. रविवार को इसे लेकर मेदिनीनगर के शहर थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में शहीद थाना प्रभारी विद्यापति सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी.

विद्यापति सिंह सिमडेगा के बानो थाना प्रभारी थे. वह मूल रूप से पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की कला गांव के रहने वाले थे. तारे जमीं पर कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस बच्चों के लिए सामग्री इकट्ठा करेगी. इसमें खिलौना, कॉपी, किताब, पुराने कपड़े जो फटे न हो, जूता, चप्पल जो पहनने योग्य हो, उसे इकट्ठा करेगी. ऐसा कोई जरूरी नहीं कि जो सामान दिया जाये, वह पुराना ही हो. कोई नया सामग्री भी दे सकता है. अभियान के शुरुआत के पहले दिन लोगों ने आगे आकर मदद के लिए हाथ बढ़ाये है. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डीआइजी विपुल शुक्ला ने इस अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला.

कहा कि नक्सल अभियान को लेकर जब पुलिस सुदुरवर्ती इलाकों में जाती है, तो इस दौरान यह देखा जाता है कि अभाव ग्रस्त बच्चे है. उन्हें यदि थोड़ा भी कुछ दिया जाता है, तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसे में यह सोचा गया कि क्यों न ऐसी पहल की जाये जिससे इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान हो और उनके जरूरत के सामान उन्हें उपलब्ध हो. इसी सोच को लेकर पुलिस ने तारे जमीं पर कार्यक्रम की शुरुआत की है. डीआइजी श्री शुक्ला ने कहा कि यह अभियान प्रमंडल के तीनों जिलों में चलेगा.

मासूमों के चेहरे पर मुस्कान आये इसके लिए भी पहल करती है. एसपी इंद्रजीत महथा ने इस अभियान के बारे में बताया. कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है. इससे पुलिस की एक सकारात्मक छवि समाज के समक्ष उभरेगी. मौके पर डीआइजी की पत्नी पूनम शुक्ला, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ज्ञान शंकर, निदेशक संगीत शंकर, संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव, अभियान एसपी अरुण सिंह, डीएसपी प्रेमनाथ, पुलिस निरीक्षक जेपी सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, महिला थाना प्रभारी दुलर चोड़े, इंद्रजीत सिंह डिंपल सहित कई लोग मौजूद थे.
मदद के लिए बढ़े हाथ : कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने इसके िलए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही. इसके तहत हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ज्ञान शंकर ने पांच बच्चों को प्लस टू तक नि:शुल्क शिक्षा, संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने 10 बच्चों को आवासीय सुविधा के साथ शिक्षा उपलब्ध कराने, लायंस क्लब ने कॉपी, किताब उपलब्ध कराया. वहीं व्यवसायी रामनरेश सोनी ने 31 हजार की मदद की. इसके अलावा अन्य कई लोगों ने भी मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें