17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूमों के चेहरे पर लायेंगे मुस्कान

पहल . रविवार को शुरू होगा तारे जमीं पर कार्यक्रम, डीआइजी बोले नक्सल प्रभावित गांवों के बच्चों के लिए पुलिस की अोर पहल मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल के नक्सल प्रभावित गांव के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आये, इसके लिए पुलिस सक्रियता के साथ कार्य करेगी. क्योंकि अभियान के दौरान जब पुलिस सुदूरवर्ती इलाकों में […]

पहल . रविवार को शुरू होगा तारे जमीं पर कार्यक्रम, डीआइजी बोले
नक्सल प्रभावित गांवों के बच्चों के लिए पुलिस की अोर पहल
मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल के नक्सल प्रभावित गांव के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आये, इसके लिए पुलिस सक्रियता के साथ कार्य करेगी. क्योंकि अभियान के दौरान जब पुलिस सुदूरवर्ती इलाकों में जाती है, तो वहां ये देखने को मिलता है कि वहां के बच्चे अभाव में जीवन गुजार रहे है.
जबकि स्थिति ऐसी भी है कि जो सामर्थ्यवान है, उनके घर कपड़े खिलौने पड़े हुए हैं. यदि यह कपड़े और खिलौने किसी जरूरतमंद के काम आ जाये, तो इससे बेहतर और क्या? क्योंकि कई लोगों के मन में यह बात चलती है कि अभाव में जी रहे बच्चों के लिए कुछ किया जाये. इसी सोच के तहत पलामू प्रमंडल में पुलिस ने पहल की है. डीआइजी विपुल शुक्ला की पहल पर रविवार से पुलिस तारे जमीं पर कार्यक्रम शुरू कर रही है. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में डीआइजी श्री शुक्ला ने तारे जमीं पर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत खिलौने, खेले सामग्री, छोटे बच्चों के कपड़े जो साफ व बिना फटे हो, छोटे बच्चे के लिए बिना फटे व पहनने योग्य जूता, चप्पल, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सोलर लैंप, कहानी के किताब आदि का संग्रह किया जायेगा. डीआइजी श्री शुक्ला ने यह साफ किया कि यह जरूरी नहीं है कि यह समान पुराने ही हो. लोग नया समान भी दे सकते हैं. इसके तहत नकद राशि स्वीकार नहीं की जायेगी. जो भी लोग तारे जमीं अभियान में अपना योगदान देंगे, उनके द्वारा उपलब्ध करायी गयी सामग्री की रसीद भी पुलिस द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा.
कहां लोग जमा करेंगे सामान
तारे जमीं कार्यक्रम को लेकर पलामू-लातेहार व गढ़वा जिला में स्थित महिला व बालमित्र थाना को जमा केंद्र बनाया गया है. जहां लोग जाकर कपड़े, खिलौने, सोलर लैंप, स्कूल बैग आदि जमा कर सकते हैं. इन जमा केंद्रों पर जो सामान जमा होंगे, उसे पुलिस द्वारा उग्रवाद प्रभावित इलाकों में जाकर बच्चों के बीच वितरण किया जायेगा. इसे लेकर डीआइजी विपुल शुक्ला ने महिला व बालमित्र थाना प्रभारियों का नाम और मोबाइल नंबर पर जारी किया है. पलामू के लिए दुलर चौड़े- मोबाइल नंबर-8409557560, लातेहार के लिए कनक लता- मोबाइल नंबर-8210239963, गढ़वा के लिए प्रिशीला पूर्ति- मोबाइल नंबर-8969474455, नगरऊंटारी (गढ़वा) के लिए मोबाइल नंबर- 94315 11570 है. संपर्क कर सामग्री उपलब्ध कराया जा सकता है.
कैसे शुरू हो रहा है कार्यक्रम
डीआइजी विपुल शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों वह घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र महुडंड गये थे. वहां के बच्चों के बीच गये देखा की बच्चे अभाव में है. कुछ छोटा समान देने के बाद भी उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी, उसे देखने के बाद यह लगा कि एक छोटी सी पहल इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान कायम कर सकती है. क्योंकि सामर्थ्यवान लोग जो मदद के लिए तैयार रहते हैं, तो क्यों न पुलिस के तरफ से ऐसी पहल हो. जिससे इन बच्चों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाया जा सके. इसी के तहत तारे जमीं पर कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसका शुभारंभ नौ अप्रैल को प्रमंडल के तीनों जिलों में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें