19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुसैनाबाद में भी गूंजा जय श्रीराम

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद शहर में गुरुवार को रामनवमी जुलूस निकाला गया. 32 जगहों से निकले इस जुलूस का मिलान गांधी चौक पर हुआ. इसके बाद आपसी मिलान के बाद जुलूस में शामिल लोग जय श्री राम, लाल लंगोटी लाल निशान, जय बजरंगी जय हनुमान आदि नारे लगा रहे थे. नारों के साथ लोग गांधी चौक […]

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद शहर में गुरुवार को रामनवमी जुलूस निकाला गया. 32 जगहों से निकले इस जुलूस का मिलान गांधी चौक पर हुआ. इसके बाद आपसी मिलान के बाद जुलूस में शामिल लोग जय श्री राम, लाल लंगोटी लाल निशान, जय बजरंगी जय हनुमान आदि नारे लगा रहे थे.
नारों के साथ लोग गांधी चौक से इमामबाड़ा रोड, मोकरबा रोड, रविदास नगर, लंबी गली, मुख्य बाजार रोड, आंबेडर चौक, सब्जी बजार होते हुए छठपोखरा के समीप पहुंचा, जहां अखाड़ों ने करतब दिखाया. इसके पहले गांधी चौक के चारों ओर अखाड़ों के लोगों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाया. जुलूस में महावीर भवन, जोगीबिर, कुम्हार टोली, जवाहीर साव की गली, जपला चौबे, जपला-धरहारा, राम बिगहा, गम्हरिया, मोहम्मदाबाद, चैनेनी पर, लंगरकोट, विशुनपुर, उपरी खुर्द, कनुआ बिगहा, माली मुहल्ला, दरूआ, कठौंढा समेत कई जगहों से जुलूस निकला. जुलूस का नेतृत्व रामनवमी पूजा महासमिति व बजरंगी अखाड़ा के लोग कर रहे थे.
मौके विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता,पूर्व जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम , पूर्व नपं अध्यक्ष उषा देवी ,व्यवसायी प्रकाश लाल अग्रवाल , दिनेश प्रसाद कश्यप ,लोक नाथ केसरी , पंकज गुप्ता , बिकू कश्यप , अजित अग्रवाल ,अखिलेश सिंह, रामचंद्र सिंह, जगदीश चौधरी ,राम प्रवेश पाल ,प्रवेश चौधरी , संतोष प्रजापति , सुनील कुमार , संतोष कश्यप समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें