Advertisement
12 सूत्री मांगों के समर्थन में डाककर्मी हड़ताल पर रहे
प्रधान डाकघर के अलावा 38 उप डाकघर में ताला लटका रहा सरकार की नीति एवं कार्यों से तंग आकर डाककर्मी हड़ताल करने को विवश मेदिनीनगर : एनएफपीइ के आह्वान पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के ग्रुप सी, पोस्टमैन एवं ग्रुप डी के बैनर तले गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल हुआ. पलामू प्रमंडल के सभी […]
प्रधान डाकघर के अलावा 38 उप डाकघर में ताला लटका रहा
सरकार की नीति एवं कार्यों से तंग आकर डाककर्मी हड़ताल करने को विवश
मेदिनीनगर : एनएफपीइ के आह्वान पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के ग्रुप सी, पोस्टमैन एवं ग्रुप डी के बैनर तले गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल हुआ. पलामू प्रमंडल के सभी डाक कर्मचारी हड़ताल पर रहे. इस कारण प्रधान डाकघर के अलावा 38 उप डाकघर में ताला लटका रहा. डाक कर्मियों के हड़ताल पर जाने से करीब दो करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है.
डाककर्मी अपने 12 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को पूरे दिन प्रदर्शन किया. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करने के बाद कर्मचारी धरना पर बैठ गये. डाककर्मियों ने केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के ग्रुप सी के अध्यक्ष गणेश मेहता ने की. संचालन ग्रुप सी के सचिव उमाशंकर शर्मा भट्ट ने किया. डाककर्मियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ जो समझौता किया था, उसे लागू नहीं कर रही. सरकार मनमानी पर उतर आयी है, जिसे डाककर्मी कतई बरदाश्त नहीं करेंगे.
सरकारी ने अपनी इच्छानुसार सातवें वेतन आयोग को लागू कर दिया. लेकिन इसमें कर्मचारियों की ओर से किये गये किसी भी मांग को नहीं माना गया. सातवें वेतन आयोग के लागू होने के इतने दिनों के बाद भी भत्ता का भुगतान नहीं हो रहा है. सरकार की मंशा यह है कि बढ़े हुए भत्तों के एरियर देने के बजाये इसे एक जनवरी 2017 या एक अप्रैल से लागू किया जाये. सरकार की इस नीति एवं कार्यों से तंग आकर डाककर्मी हड़ताल करने को विवश है.
मौके पर डाकपाल रामचरण उरांव, बीरेंद्र राम, सुधीर कुमार सिंह, रमेश कुमार शरण, कृष्णा राम, गिरिवर सिंह, रामजन्म ठाकुर, इंदेश्वर उपाध्याय, रामे उरांव, युगेश्वर ठाकुर, विश्वनाथ प्रजापति, राजेश प्रजापति, सुभाषचंद्र पांडेय, दामोदर सिंह, सुबल प्रसाद, उतम, देवराज महतो, अमित पांडेय, पंकज अशर्फी, श्याम, महेंद्र ठाकुर सहित काफी संख्या में डाककर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement