24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इच्छिता के कातिल अब भी खुले घूम रहे हैं : कामेश्वर

कांडी : रांची के गेल इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रही कांडी थाना के भंडरिया गांव की इच्छिता सिंह की दो फरवरी गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गयी थी़ मृतका के पिता संजय सिंह ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ सोमवार […]

कांडी : रांची के गेल इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रही कांडी थाना के भंडरिया गांव की इच्छिता सिंह की दो फरवरी गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गयी थी़ मृतका के पिता संजय सिंह ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
सोमवार को मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी पर मृतका के दादा कामेश्वर सिंह तथा दादी कोशिला देवी ने रोते हुए बताया कि रांची पुलिस मनीष को गिरफ्तार कर रफा दफा कर रही है़ असली गुनाहगार होस्टल के संचालक तथा गार्ड को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है़ उन्हीं दोनों की गिरफ्तारी से ही मामले का खुलासा हो सकता है़
मृतका की दादी कोशिला देवी ने कहा की इच्छिता के रूम में तीन और लड़की रहती थी़ एक साजिश के तहत उन तीनों को और कहीं भेज कर इसे मारा गया है़ उस समय वह अकेली क्यों थी़ रिम्स मे 9.10 बजे उसको मृत घोषित किया गया है, जबकी होस्टल के सीसीटीवी फुटेज मे 9.18 में उसे होस्टल से बाहर निकालते हुए दिखाया गया है़ उन्होंने जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की प्रशासन से मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें