पलामू : पलामू जिले में जिला नाजिरकेपद पर तैनात रहे शख्स शैलेश कुमार ने स्वीकृत राशि से अधिक की निकासीकरली. इस आरोप में उसे आज गिरफ्तारकर लिया गया.उसनेछह महीने मेंकरीब 98 लाखरुपयेसे अधिक निकासी की.
इस मामले के खुलासे के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. उपायुक्त अमित कुमार ने उसके संपूर्ण कार्यकाल की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित कर दी है. शैलेश कुमार यहां नौ साल तक जिला नाजिर के पद पर तैनात रहा था.