28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू लाठीचार्ज : विद्यार्थी परिषद ने कहा, डीएसपी बरवार को पद से हटायें मुख्यमंत्री

मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को पोखराहा खुर्द में छात्र नेताओं पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग की है. परिषद ने कहा है कि उनलोगों की यह मांग थी कि मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाहते हैं. प्रशासन ने इस पर अपनी सहमति दी थी. लेकिन इसके बाद आखिर किस […]

मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को पोखराहा खुर्द में छात्र नेताओं पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग की है. परिषद ने कहा है कि उनलोगों की यह मांग थी कि मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाहते हैं. प्रशासन ने इस पर अपनी सहमति दी थी. लेकिन इसके बाद आखिर किस परिस्थिति में छात्र नेताओं पर लाठी चार्ज कराया गया. आखिर किसने लाठी चार्ज का आदेश दिया. इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. गुरुवार को हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पलामू बंद बुलाया था. बंद के दौरान विभिन्न स्थानों पर परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. इस दौरान वहां एसडीओ नैंसी सहाय पहुंची. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के लोगों का कहना था कि उनलोगों पर अकारण लाठी चलायी गयी है. जबकि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना चाहते थे. वार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार भी थे.

परिषद का मानना है कि डीएसपी श्री बरवार के कारण ही पोखराहा खुर्द में मामला बिगड़ा था. डीएसपी ने ही लाठीचार्ज कराया है. ऐसे में डीएसपी श्री बरवार की मौजूदगी में वार्ता करने का कोई मतलब नहीं है. परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में डीएसपी श्री बरवार को निलंबित करने की भी मांग की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं का कहना था कि परिषद के पलामू इकाई जिले में शैक्षणिक वातावरण कायम करने के साथ-साथ शांति व सुव्यवस्था के लिए भी सक्रियता के साथ लगी रहती है.

लेकिन उनलोगों के साथ गुरुवार को पुलिस द्वारा जो व्यवहार किया गया वह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं था. बंद के दौरान शहर के कई स्थानों पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा. बंद के दौरान परिषद के विभाग संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार, विवि संयोजक श्वेतांक गर्ग, प्रांत प्रमुख प्रिंस पांडेय, विवि अध्यक्ष राजीव रंजन देव पांडेय, प्रभाकर मिश्रा, राहुल चौबे, सतीश तिवारी, पंकज कुमार, सूर्यकांत पासवान, राहुल कुमार, अभिषेक पांडेय, चंदन दुबे, प्रियांशु शेखर तिवारी, प्रियरंजन तिवारी, नवनीत रंजन तिवारी, गौतम कुमार, दीपक विश्वकर्मा, अमित तिवारी, रोहित शर्मा, मनीष कुमार तिवारी, ज्ञान प्रकाश कुमार आदि सक्रिय रहे.

परिषद की मुख्यमंत्री से है जो मांग

लाठी चार्ज की न्यायिक जांच हो.

पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार को तत्काल निलंबित किया जाये.

छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस हो.

पलामू के पांकी प्रखंड के टईयां के निर्दोष विद्यार्थियों को जेल भेजा गया है इसकी जांच हो.

गढ़वा के वनांचलकॉलेज की छात्रा सोनाली की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले की सीबीआई जांच के साथ-साथ चैयरमैन दिनेश सिंह की भूमिका की जांच हो.

नीलांबर-पीतांबर विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए भूमि
उपलब्ध कराया जाये.

राज्य में दोहरी स्थानीय नीति को अविलंब वापस किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें