Advertisement
501 फीट ऊंचे चियांकी पहाड़ पर लगेगा मेला
मेदिनीनगर : शहर से सटा 501 फीट ऊंचे चियांकी पहाड़ पर शिव-पार्वती सह राधाकृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का कार्य पूरा कर लिया गया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में विराट मेला का आयोजन किया गया है. जानकारी देते हुए संत श्री वशिष्टनारायणाचार्य स्वामी जी महाराज ने बताया कि अनुष्ठान का कार्य […]
मेदिनीनगर : शहर से सटा 501 फीट ऊंचे चियांकी पहाड़ पर शिव-पार्वती सह राधाकृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का कार्य पूरा कर लिया गया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में विराट मेला का आयोजन किया गया है. जानकारी देते हुए संत श्री वशिष्टनारायणाचार्य स्वामी जी महाराज ने बताया कि अनुष्ठान का कार्य 11 फरवरी को कलश यात्रा से किया गया था. 15 फरवरी को शिव पार्वती सह राधाकृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूरा किया गया.
24 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर दो दिवसीय मेला के साथ अनुष्ठान का कार्य पूरा होगा. उन्होंने बताया कि कृष्ण बल्लभ तिवारी द्वारा उनके पिता लक्ष्मण तिवारी व माता धनवंती देवी के स्मृति में इस मंदिर निर्माण कार्य 15 जनवरी को पूरा किया गया था. प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. प्रतिदिन आसपास के गांवों के अलावे शहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है. ऊंची पहाड़ी पर मंदिर होने के कारण यहां की भव्यता देखते ही बन रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement