Advertisement
ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हर माह हो
हैदरनगर. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मेदिनीनगर के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को ग्राम पंचायतों की ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक की. बैठक में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को उनके कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया गया. बीडीअो ने बताया कि ग्राम स्तर […]
हैदरनगर. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मेदिनीनगर के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को ग्राम पंचायतों की ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक की. बैठक में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को उनके कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया गया. बीडीअो ने बताया कि ग्राम स्तर पर पेयजल श्रोतों की देखभाल एवं मरम्मत का कार्य ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के जिम्मे है. सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को किसी तरह के कार्य के लिए प्रखंड व अन्य कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. इस समिति की बैठक प्रत्येक माह कराना अनिवार्य है.
इससे कई समस्याओं का समाधान हो पायेगा. पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक लवकुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लक्षित गावों में योग्य लाभुकों को शौचालय निर्माण कराने में तेजी लाने की आवश्यकता है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सुपरवाइजर दधिवल प्रसाद ने बताया कि गर्मी शुरू होने के पूर्व ही विभाग ने समस्या के समाधान के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं. सभी पंचायतों से चापानल की स्थिति व अन्य आवश्यक जानकारी मांगी गयी है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. बैठक में कुकही पंचायत के मुखिया यमुना यादव, ,बिमला देवी, उषा देवी के अलावा सभी जल सहिया शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement