18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुइयां समाज के प्रति सरकार बनी मूकदर्शक

हर्षोल्लास के साथ शिवाजी मैदान में मनी माता शबरी जयंती मेदिनीनगर : सोमवार को अखिल भारतीय भुइयां समाज ने माता शबरी की जयंती सह भुइयां परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में भुइयां समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया. संस्था के लोगों […]

हर्षोल्लास के साथ शिवाजी मैदान में मनी माता शबरी जयंती
मेदिनीनगर : सोमवार को अखिल भारतीय भुइयां समाज ने माता शबरी की जयंती सह भुइयां परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में भुइयां समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया. संस्था के लोगों ने माता शबरी के लिए आकर्षक कुटिया बनाया था और उसमें माता शबरी की प्रतिमा सजायी गयी थी.
जयंती के अवसर पर भुइयां समाज के लोगों ने अपने कुल देवी माता शबरी की विधिवत पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया. समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय भुइयां समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह झारखंड राज्य के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, विशिष्ट अतिथि समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पलामू के पूर्व सांसद मनोज भुइयां, कुटुंबा के पूर्व विधायक सह समाज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ललन भुइयां, बिहार के पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र एवं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष सुमन, राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया.
अखिल भारतीय भुइयां समाज के पलामू जिला कमेटी के लोगों ने समारोह में शामिल अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि झारखंड में भुइयां समाज के लोगों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है और झारखंड सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए जो कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है. उसका लाभ भुइयां समाज के लोगों को नहीं मिल रहा है. इस समाज के लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया जाता है और उनका शोषण किया जाता है.
ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े इस जाति के लोगों पर विशेष ध्यान देकर उनका उत्थान करें. उन्होंने इस समाज के लोगों के उत्थान के लिए झारखंड में महादलित आयोग का गठन अविलंब करने तथा समाज के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ देने की मांग मुख्यमंत्री से की है. उन्होंने कहा कि कुल देवी माता शबरी के जयंती समारोह का आयोजन राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है और समाज के लोगों को जागरूक बनाया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद मनोज भुइयां ने कहा कि इस समाज के लोग सबसे कमजोर वर्ग से आते हैं.
राज्य सरकार को चाहिए की इस समाज के लोगों के उत्थान के लिए सक्रियता के साथ कार्य करें और झारखंड में शराबबंदी कानून बना कर उसके सेवन पर रोक लगाये. विशिष्ट अतिथि कुटुंबा के पूर्व विधायक ललन भुइयां ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह बिहार को नशामुक्त बनाया उसी तरह झारखंड में भी नशामुक्ति अभियान सरकार को चलाना चाहिए, ताकि इसका लाभ समाज के नीचले तबके के लोगों को मिले. उन्होंने भुइयां समाज के लोगों के लिए विशेष रूप से कार्य करने पर जोर दिया. हिंदुस्तान आवाम मोरचा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि भुइयां समाज के लोगों का उत्थान तभी होगा, जब वे लोग शिक्षा को महत्व देंगे. क्योंकि शिक्षा से ही विकास का रास्ता खुलता है.
मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुनील कुमार चौबे ने कहा कि मोर्चा का सांगठनिक विस्तार झारखंड में किया जायेगा. इसके लिए मोर्चा जमीन तलाश रही है. पलामू सहित झारखंड राज्य के गरीबों, दलितों एवं असहाय वर्ग के लोगों की आवाज को बुलंद करने के लिए मोर्चा उन्हें संगठित कर आंदोलन करेगी. समारोह की अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष सह मुखिया राजू राम व संचालन सुनील कुमार भुइयां ने किया. समारोह में लातेहार जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, मोर्चा के शंकर मांझी, पारसनाथ भुइयां, महेंद्र भुइयां, अशोक भुइयां, सुरत भुइयां, राजेंद्र भुइयां, शिवकुमार भुइयां, दुर्गा, उपेंद्र, विनय, शंभू, मिट्ठू सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें