28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने चालक को अगवा कर ट्रक लूटा

विश्रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, ट्रक चालक को रंका थाने में रिपोर्ट लिखाने की बात कह कर भेज दिया स्कार्पियो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम विश्रामपुर (पलामू) : अपराधियों ने शनिवार की रात छत्तीसगढ़ के रायपुर से बिहार के नबीनगर जा रहे बारह चक्का ट्रक के चालक को अगवा कर ट्रक […]

विश्रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, ट्रक चालक को रंका थाने में रिपोर्ट लिखाने की बात कह कर भेज दिया
स्कार्पियो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
विश्रामपुर (पलामू) : अपराधियों ने शनिवार की रात छत्तीसगढ़ के रायपुर से बिहार के नबीनगर जा रहे बारह चक्का ट्रक के चालक को अगवा कर ट्रक लूट लिया. घटना एनएच 75 पर हुई. इसके बाद अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र पाल के हाथ पांव बांधकरगुरी-भंडार गांव के बीच एक नाले में डाल दिया. वह किसी तरह भंडार गांव की ओर गया, जिसके बाद विश्रामपुर थाना को सूचना दी गयी.
जानकारी के अनुसार, एक बारह चक्का ट्रक रायपुर से हल्दी लोड कर बिहार के नबीनगर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में अपराधियों ने स्कार्पियो से ट्रक को ओवर टेक कर अपने कब्जे में कर लिया. साथ ही गाड़ी के ड्राइवर सुरेंद्र पाल के हाथ पैर बांधकर स्कार्पियो में बैठा लिया और मारपीट की. साथ ही नशे का इंजेक्शन कमर में जबरन लगा दिया.
बताया कि कुछ समय बाद सुनसान जगह पाकर एनएच 75 स्थित गुरी-भंडार के बीच एक नाले में डालकर अपराधी भाग निकले. मौकै पर पहुंच विश्रामपुर पुलिस ने ड्राइवर से घटना से जानकारी ली. ड्राइवर के अनुसार ट्रक को रंका से अगवा किया गया था. लुटेरों की संख्या पांच थी. सभी लुटेरे हथियार से लैस थे, जिसके कारण विश्रामपुर पुलिस ने ड्राइवर को रंका थाना ही जाकर एफआइआर कराने की बात कही. ड्राइवर के पास रंका तक जाने के पैसे नहीं थे. उपमुखिया अरविंद पांडेय ने ड्राइवर को अपनी ओर से कुछ पैसे देकर भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें