Advertisement
एसडीओ का निर्देश, सरस्वती पूजा में डीजे पर रोक
मेदिनीनगर : सरस्वती पूजा के दौरान डीजे के प्रयोग पर पूर्णत: रोक रहेगी. साथ ही सड़क मार्ग पर अथवा सड़क से सटे हुए स्थल पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित नहीं की जायेगी. इसे लेकर बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय ने निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रतिमा […]
मेदिनीनगर : सरस्वती पूजा के दौरान डीजे के प्रयोग पर पूर्णत: रोक रहेगी. साथ ही सड़क मार्ग पर अथवा सड़क से सटे हुए स्थल पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित नहीं की जायेगी. इसे लेकर बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय ने निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान शराब पीकर कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा. यदि कोई भी शराब के नशे में विसर्जन के दौरान पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ श्रीमती सहाय ने कहा है कि सरस्वती पूजा समारोह एक फरवरी को है.
आयोजक दो फरवरी की शाम छह बजे तक प्रतिमा विसर्जन कराना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी स्थिति में इस तिथि के अगले दिन विसर्जन की अनुमति नहीं दी जायेगी. निर्देश में कहा गया है कि मेदिनीनगर के कार्यपालक पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, थाना प्रभारी आवश्यकता अनुसार अपने-अपने क्षेत्र में विसर्जन कार्यक्रम की वीडियो फोटोग्राफी भी करायेंगे. साथ ही ध्वनी विस्तारक यंत्र का प्रयोग 10 से 60 डेसी बल के अंदर सुबह छह बजे से रात दस बजे तक ही करेंगे. इस अवधि के बाद किसी भी स्थिति में लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement