20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी गांवों में आज विशेष ग्राम सभा होगी

प्रखंड विकास समिति की बैठक हैदरनगर (पलामू) : प्रखंड सभागार में बीडीसी की बैठक हुई़ इसमें मतदाता दिवस पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, बीडीओ व थाना प्रभारी मो रुस्तम ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी़ इन लोगों ने मतदाता जागरूकता पर अपने विचार रखे़ बैठक में पेय जल एवं स्वच्छता विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, बाल […]

प्रखंड विकास समिति की बैठक
हैदरनगर (पलामू) : प्रखंड सभागार में बीडीसी की बैठक हुई़ इसमें मतदाता दिवस पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, बीडीओ व थाना प्रभारी मो रुस्तम ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी़
इन लोगों ने मतदाता जागरूकता पर अपने विचार रखे़ बैठक में पेय जल एवं स्वच्छता विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, बाल विकास परियोजना,वनांचल ग्रामीण बैंक, कृषि विभाग, आत्मा के अधिकारी शामिल हुए़
प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों से बैठक में लगातार शामिल नहीं होने पर नाराजगी जतायी़ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि लगातार अनुपस्थित रहनेवाले विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध उपायुक्त पलामू को पत्र लिखा जायेगा़ जबकि इस बैठक में भाग नहीं लेने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया़ वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार द्विवेदी ने बैंक से संबंधित जानकारी सदस्यों को दी़
सदस्यों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जगदेव प्रसाद मंडल से जानना चाहा कि हैदरनगर में एफसीआइ का गोदाम चालू क्यों नहीं हो रहा है़ श्री मंडल ने बताया कि मैन पावर की कमी के कारण अब तक हैदरनगर गोदाम को शुरू नहीं कराया गया है.
बीडीओ ने सदस्यों को डोभा निर्माण, शौचालय निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील की़ उन्होंने 26 जनवरी को सभी गावों में विशेष ग्राम सभा आयोजित करने की बात कही़
थाना प्रभारी मो रुस्तम ने सदस्यों को बताया कि सभी ग्राम में कमेटी का गठन किया जायेगा़ बैठक में एएसआइ योगेंद्र प्रसाद, मिथिलेश सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जगदेव प्रसाद मंडल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सुपरवाइजर दधिवल प्रसाद,मोबिलाइजर प्रिति कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका निशी किरन, पंचायत समिति सदस्य राम प्रवेश सिंह, रामप्रवेश मेहता, अनिता देवी, इशरत जहां, महेंद्र आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें