Advertisement
आज की जरूरत बन गयी है तकनीकी शिक्षा : डीएसपी
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के फातमा चक गांव में अलफलाह विश्वविद्यालय फरीदाबाद के तत्वावधान में तकनीकी शिक्षा सेमीनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद उर्फ लालता लाल व संचालन एनसीपी के अनुमंडलीय प्रवक्ता योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी […]
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के फातमा चक गांव में अलफलाह विश्वविद्यालय फरीदाबाद के तत्वावधान में तकनीकी शिक्षा सेमीनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद उर्फ लालता लाल व संचालन एनसीपी के अनुमंडलीय प्रवक्ता योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने कहा कि आज के परिवेश में तकनीकी शिक्षा जरूरी है. युवा पीढ़ी तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक हो रहे हैं.
हुसैनाबाद जैसे पिछड़े इलाकों में भी कई छात्र-छात्राओं तकनीकी शिक्षा बाहर में प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की ओर अग्रसित होने के लिए प्रेरित किया. मौके पर विवि के पीआरओ इंजीनियर सैयद कमरान अहमद ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं. इससे तकनीकी शिक्षा मजबूत होगा. मौके पर अलीगढ़ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सैयद सारिक अहमद ने कहा कि किसी काम के लिए उसकी लगन व मेहनत एक मायने रखती है. डीएसपी मनोज कुमार महतो ने झरी झंडी दिखा कर तकनीकी शिक्षा अभियान रथ को रवाना किया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम, एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, राकांपा के वरिष्ठ नेता सैयद वसीम अहमद, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद इरफान अहमद, सुरेंद्र सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement