27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमजीएसवाइ से 53 सड़क स्वीकृत

पलामू में 50.7 व गढवा में 106 किलोमीटर सड़क निर्माण में 87 करोड़ 52 लाख रुपये खर्च होंगे. मेदिनीनगर : पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि शहर से गांवों तक जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाइ के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के 53 सड़क निर्माण की स्वीकृति दी है. टेंडर की प्रक्रिया विभाग […]

पलामू में 50.7 व गढवा में 106 किलोमीटर सड़क निर्माण में 87 करोड़ 52 लाख रुपये खर्च होंगे.

मेदिनीनगर : पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि शहर से गांवों तक जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाइ के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के 53 सड़क निर्माण की स्वीकृति दी है. टेंडर की प्रक्रिया विभाग शुरू करेगी. क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता ने इन सभी सड़कों का निर्माण कराने की मांग की थी. अनुशंसा कर सरकार को भेजा गया था. वर्ष 2017-18 वित्तीय वर्ष में पलामू में 50.7 व गढ़वा में 106 किलोमीटर सड़क पीएमजीएसवाइ से होगा. सांसद श्री राम परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के बाद दो वर्ष देखरेख व क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत के लिए 16 करोड़ 53 लाख रुपया सरकार देगी. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.

सांसद ने कहा कि सभी सड़क काफी महत्वपूर्ण है. सांसद श्री राम ने कहा कि पलामू व गढ़वा के 303 पंचायतों में इंटरनेट सेवा बहाल होगी. 683 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइवर केबल बिछाया जायेगा. यह काम पावर ग्रिड को मिला है. उन्होंने कहा कि आर्दश ग्राम पंचायत किशुनपुर में छह माह में इंटरनेट सेवा बहाल हो जायेगा. विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि द्वितीय फेज में एसडब्लूइ के तहत केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों में बीएसएनएल टावर लगाने की स्वीकृति दे दी है. उन्होंने कहा कि सभी इलाकों में मोबाइल टावर होने से लोगों का काफी सुविधा मिलेगी. इंटरनेट सेवा होने से पुलिसिंग काफी मजबूत होगा. मुख्यालय से बैठकर गाइड किया जा सकता है. सांसद श्री राम ने कहा कि पूर्व में 79 टावर पलामू व गढ़वा में चार लगाया था.

वित्तीय वर्ष में गढ़वा में 83 लगाया जायेगा. सांसद ने कहा कि पलामू व गढ़वा के विकास के लिए हमेशा तत्पर है. जन समस्या के समाधान के दिशा में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोयल नदी में वीयर बनाने के लिए विभागीय मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ स्थल निरीक्षण किया गया था. इस दिशा में वह विभाग के अधिकारी व मंत्री से संपर्क में है. कहा कि बियर निर्माण हो जाने से मेदिनीनगर व आसपास के क्षेत्रों में जलस्तर सही रहेगा. लोगों को शुद्ध पेयजल मिल पायेगा. एक सवाल के जवाब में कहा कि चैनपुर प्रखंड के अवसाने नदी पर 2010 में पुल बना 2011 में बह गया. इस पुल के संवेदक को काली सूची में डाल देना चाहिए और संबंधित अभियंता को बरखास्त कर देना चाहिए, ताकि गलत कार्य पर रोक लग सके. मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह, विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, मंगल सिंह, पीए रमेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें