मेदिनीनगर : झारखंड लोकल बॉडिज इंपलाइज फेडरेशन महासंघ के आह्वान पर मेदिनीनगर नगर पर्षद के कर्मचारी पिछले तीन दिन से बेमियादी हड़ताल पर हैं. कर्मियों ने गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. उसके बाद कर्मियों ने धरना दिया. हड़ताली कर्मचारी सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की.
धरना में कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के कारण नगर निकाय कर्मियों का शोषण हो रहा है. सरकार की दोहरी नीति अब बरदाश्त नहीं की जायेगी. सत्ता मे बैठे लोग अपने आपको गरीबों का मसीहा कहते हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर निकाय में कार्यरत गरीब मजदूरों व कर्मचारियों का शोषण करने से भी पीछे नहीं हटते. कर्मचारी अपने चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं. मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
मौके पर अशोक कुमार सिंह, धीरज कुमार, संतोष कुमार, सुखदेव राम, खुर्शीद अहमद, गंगासागर राम, पवन मेहता, जयगोविंद मेहता, प्रदीप मेहता, हसनैन खान, मो. इश्तेयाक साह, सलिम अंसारी, विशुन राम, बाबूलाल, रंजीत, कबूतरी, कृष्ण, टिया आदि मौजूद थे.