17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स के माध्यम से धान क्रय संचालित करें

जिला परिषद की बोर्ड की बैठक ससमय असहायों के बीच कंबल का वितरण करें: संजय मेदिनीनगर : जिला परिषद बोर्ड की बैठक डीआरडीए सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष प्रभा देवी ने की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. स्वास्थ्य, शिक्षा, धान केंद्र, आपदा राहत सहित कई मामले को जिप सदस्यों ने […]

जिला परिषद की बोर्ड की बैठक
ससमय असहायों के बीच कंबल का वितरण करें: संजय
मेदिनीनगर : जिला परिषद बोर्ड की बैठक डीआरडीए सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष प्रभा देवी ने की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. स्वास्थ्य, शिक्षा, धान केंद्र, आपदा राहत सहित कई मामले को जिप सदस्यों ने रखा. बैठक में जिप अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि पलामू में एफसीआइ द्वारा धान क्रय केंद्र संचालित नहीं करने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छोटे किसान औने-पौने दाम पर धान बेच रहे हैं.
पलामू में 15 धान क्रय केंद्र है, लेकिन एक भी शुरू नहीं हुआ है. क्रांफ्रेसिंग में एफसीआइ के अधिकारी शुरू करने को कहा था, लेकिन इस दिशा में लापरवाही बरती जा रही है. सरकार ने किसानों के धान के लिए दर तय की, लेकिन इसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. गांव के किसान जरूरत के लिए कम दर पर धान बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैक्स के माध्यम से धान का क्रय किया जाता, तो किसानों को उचित मूल्य मिलता.
उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में तत्काल एफसीआइ को धान क्रय केंद्र से हटा कर पैक्स के माध्यम से खरीदारी करने का निर्देश दे. बैठक की सूचना होने के बाद भी एफसीआइ के कोई प्रतिनिधि नही आये, यह गंभीर मामला है. बैठक में जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने आपदा राहत को लेकर जल्द बैठक बुलाने को कहा. उन्होंने कहा कि मामले को लटका कर नहीं रखें. श्री सिंह ने कहा कि ठंड का मौसम है. गरीबों व असहायों के लिए सरकार द्वारा कंबल आवंटित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रमुख, जिप सदस्य के निगरानी में कंबल वितरण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये मामले पर पदाधिकारी समस्या को दूर करने का प्रयास करें. बैठक में पाटन में वन विभाग द्वारा वनरोपण करने के मामले में जिप सदस्य ने गबन का आरोप लगाया. कहा कि इसके पहले भी वनरोपण किया गया है. इसके नाम पर राशि निकासी हुई है.
जिला कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच कमेटी बनायी गयी. बैठक में जिप सदस्य ने पाटन कस्तूरबा में वार्डन का रात्रि में नहीं रहने की शिकायत की. जांच का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी सह सचिव रविशंकर वर्मा, जिप सदस्य विनोद कुमार सिंह, डा मीना गुप्ता, लवली गुप्ता, मुक्तेश्वर पांडेय, वाल्टन डोडराय, विकास चौरसिया उर्फ संटू, शैलेंद्र कुमार शैलू, मंत्री प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि चतुर्गुण राम, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, चैनपुर प्रमुख विजय गुप्ता, तरहसी प्रमुख अमुख प्रियदर्शी, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, डीएसइ अरविंद कुमार, कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार सहित कई प्रमुख, जिप सदस्य सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें