Advertisement
…आअो करें मातृभूमि वंदन कार्यक्रम आज
विजय दिवस कार्यक्रम की तैयारी पूरी, 22 दिसंबर को मेदिनीनगर के टाउन हाॅल में सत्यनारायण मौर्या तथा लेफ्टिनेंट जनरल वी एम पाटिल लेंगे भाग. मेदिनीनगर : बहुत हुआ धर्म प्रवचन, आओ करें मातृभूमि वंदन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को 22 दिसंबर को शाम 6:30 बजे से टाउन हॉल में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद […]
विजय दिवस कार्यक्रम की तैयारी पूरी, 22 दिसंबर को मेदिनीनगर के टाउन हाॅल में सत्यनारायण मौर्या तथा लेफ्टिनेंट जनरल वी एम पाटिल लेंगे भाग.
मेदिनीनगर : बहुत हुआ धर्म प्रवचन, आओ करें मातृभूमि वंदन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को 22 दिसंबर को शाम 6:30 बजे से टाउन हॉल में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा भारत पाक 1971 युद्ध विजय दिवस मनाया जायेगा. कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
मालूम हो कि सैनिक सेवा परिषद मेदनीनगर के अलावा बोकारो रांची-जमशेदपुर में भी कर्नल (डॉ) संजय कुमार सिंह के प्रयास से यह कार्यक्रम किया जा रहा है. मेदिनीनगर में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वी एम पाटिल व भारत भक्ति संस्थान के बाबा सत्यनारायण मौर्य भाग लेंगे. कर्नल संजय सिंह ने बताया कि श्री पाटिल को अतिविशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल मिला है.
वह 1962 में भारत चीन तथा 71 भारत पाकिस्तान वार में भारतीय सेना का कुशल नेतृत्व किया है. बताया गया कि लेफ्टिनेंट जनरल पाटिल भारतीय सेना के 1958 बैच के पदाधिकारी हैं, जो भारत के तरफ से पहले वियतनाम, कंबोडिया तथा लाओस में रहने वाले मिलिट्री एडवाइजर रहे हैं. भारत भक्ति संस्थान के सत्यनारायण मौर्या बाबा विश्वविख्यात चित्रकार, वक्ता, गायक भी अपनी कला से दर्शकों को अपनी भारत माता आरती, चित्रकारी, देशभक्ति प्रवचन के लिए जाने जाते हैं. वह अपने कुशल प्रवचन से राष्ट्रीय एकता के लिए समाज को जोड़ने के कार्य में लगे हुए हैं और युवाओं को देशभक्ति के लिए जागृत भी करते रहे हैं. इनका कार्यक्रम अक्सर विदेशों में होते रहता है.
इस कार्यक्रम में युद्ध में वीरगति प्राप्त शहीदों के परिजन तथा हिस्सा लिए होंगे. योद्धाओं को भी सम्मानित भी किया जायेगा. विजय दिवस कार्यक्रम को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य सक्रियता के साथ लगे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement