मेदिनीनगर : पलामू में 18 रोजगार सेवकों को बरखास्त कर दिया गया है. इससे संबंधित आदेश उपायुक्त मनोज कुमार के आदेश के बाद निर्गत हुआ है.
जो रोजगार सेवक बरखास्त हुए हैं, उसमें चैनपुर के हुटार पंचायत के सुरेंद्र कुमार झा, शाहपुर नॉर्थ के कामिनी कंचन, छतरपुर के सिलदाग के दिनेश कुमार, मेदिनीनगर के पोलपोल कला के निखिल कुमार सिंह, हैदरनगर के मोकहर कला के रंजीत कुमार, हुसैनाबाद दंगबार के सुनील कुमार पासवान, लेस्लीगंज ओरिया कामद के अमरेश कुमार, मोहम्मदगंज के रामबांध कोशियारा के दिनेश कुमार, नौडीहा बाजार के तरीडीह के योगेंद्र शर्मा, नावाबाजार रबदा के शिवकुमार दुबे, पडवा कजरी के बंधे खलखो, पांकी के नौडीहा-2 के अमोद कुमार सिंह, सगालिम के योगेंद्र उरांव, पाटन के पाल्हे कला के सुधीर कुमार सिंह, महुलिया के मोहन प्रसाद, पीपरा के दलपतपुर के सुभाष कुमार, उंटारीरोड के लुंबा सतबहिनी के अमरेश कुमार शामिल है.