Advertisement
पीएम आवास योजना जल्द पूरा करें : डीडीसी
मोहम्मदगंज : बुधवार को डीडीसी रविशंकर वर्मा ने मोहम्मदगंज प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात कार्यालय सभागार में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व अन्य प्रखंडकर्मियों के साथ सरकार की योजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाने के लिए कई दिशा निर्देश दिये. श्री वर्मा ने कहा कि सरकार की पीएम आवास योजना […]
मोहम्मदगंज : बुधवार को डीडीसी रविशंकर वर्मा ने मोहम्मदगंज प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात कार्यालय सभागार में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व अन्य प्रखंडकर्मियों के साथ सरकार की योजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाने के लिए कई दिशा निर्देश दिये. श्री वर्मा ने कहा कि सरकार की पीएम आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों की सूची के अनुसार आवश्यक कागजात आवेदन के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास जमा करें.
अधूरा पड़े आवास को 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. प्रखंड में शौचालय निर्माण की प्रगति पर श्री वर्मा संतुष्ट दिखे. बीडीओ उमेश कुमार मंडल ने बताया कि इस प्रखंड में 422 लाभुक पीएम आवास योजना के लिए चयनित हुए हैं.
इससे लटपौरी पंचायत में 354 व गोड़ाड़ीह पंचायत में 68 आवास इस योजना से बनाने का लक्ष्य है. बैठक में हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, बीडीओ सह अंचल अधिकारी उमेश मंडल समेत कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement