Advertisement
की मोहम्मद से वफा तूने, तो हम तेरे हैं…
इश्क-ए-रसूल में हैदरनगर में दिखा जलसा व जुलूस का हुआ आयोजन हैदरनगर. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की योम ए पैदाइश ईद मिलादुन्नबी के मौके पर प्रखंड के बभंडी स्थित मदरसा अख्तरुल अलूम व मर्कजी पब्लिक स्कूल के बच्चों, आलीम व शिक्षकों ने भव्य जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला. जुलूस में हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद […]
इश्क-ए-रसूल में हैदरनगर में दिखा जलसा व जुलूस का हुआ आयोजन
हैदरनगर. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की योम ए पैदाइश ईद मिलादुन्नबी के मौके पर प्रखंड के बभंडी स्थित मदरसा अख्तरुल अलूम व मर्कजी पब्लिक स्कूल के बच्चों, आलीम व शिक्षकों ने भव्य जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला. जुलूस में हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, की मोहम्मद से वफा तो हम तेरे हैं, ये जहां चीज क्या है, लौहो कलम तेरे हैं आदि नारे लगा रहे थे.
मदरसा व स्कूल के बच्चे बीच बीच में नातिया कलाम भी पेश करते रहे. जुलूस बभंडी, हैदरनगर बाजार, भाई बिगहा होते हुए प्लस टू उवि हैदरनगर के मैदान पहुंचा. मैदान में जलसा का आयोजन किया गया. जलसा में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम पेश किया. उन्होंने हिंदी, उर्दू, अरबी व अंग्रेजी में पैगंबर हजरत मोहम्मद स की जीवनी पर तकरीर भी की. समूहों में भी बच्चों ने कलाम पेश किया. उन्हें संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर मदरसा के मौलाना मो ताहीर ने पैगंबर हजरत मोहम्मद स के किरदार को बहुत ही उमदा अंदाज में रखा. उन्होंने कहा कि लोग उनके आदर्शों को अपना ले, तो दुनिया जन्नत हो जायेगी. उन्होंने कहा कि मदरसा अख्तरुल उलूम व मर्कजी पब्लिक स्कूल का संयुक्त रूप से संचालन कर अनुमंडल में अपने तरह का अलग माहौल कायम करने का प्रयास किया. कार्यक्रम में भाई बिगहा के मदरसा मोहम्मदिया के भी बच्चे शामिल हुए. संचालन हाफिज सलाहुद्दीन अयूबी ने किया. मौके पर मो मशकूर साहब, मौलवी अब्दुल रहीम, सिद्दीक अहमद सिद्दीकी साहब, हाफिज मो. खुर्शीद साहब के अलावा कई हाफिज व ओलेमा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement