Advertisement
चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हुआ : प्रोवीसी
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह विवि के प्रोवीसी डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र संघ चुनाव पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया गया. इसमें जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि विवि के पदाधिकारी व महाविद्यालयों के प्राचार्य सह चुनाव […]
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह विवि के प्रोवीसी डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र संघ चुनाव पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया गया. इसमें जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला.
उन्होंने कहा कि विवि के पदाधिकारी व महाविद्यालयों के प्राचार्य सह चुनाव पदाधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मियों का सराहनीय कार्य रहा. डॉ सिंह ने कहा कि विवि का पहला छात्र संघ का चुनाव कराया गया. किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. यह चुनाव अभूतपूर्व रहा.उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत कम रहा है. फिर भी बेहतर प्रयास रहा. डीएसडब्लू राकेश कुमार ने बताया कि पांच मतदान केंद्रों पर वोट हुआ. उन्होंने कहा कि जीएलए कॉलेज में टोटल वोट 1786, जेएस कॉलेज में 778, योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में 682, पीजी डिपामेंट में 253 व गढवा के एसएसएनजेएस कॉलेज में 1535 वोट पडे.
मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी: डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 8.30 बजे से वोटों का गितनी का कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन पांच केंद्रों पर चुनाव हुआ है, वहां पर ही मतगणना का कार्य होगा. संबंधित कॉलेज के प्राचार्य चुनाव अधिकारी होंगे. उन्होंने बताया कि दो पर्यवेक्षक सभी मतगणना केंद्रों पर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि वोट के बाद मतपेटी स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर चुनाव अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिया गया है. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना के दौरान उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि मतगणना स्थल पर निर्धारित दूरी पर उपस्थित रह सकते है. मतगणना के दौरान उपस्थित रहने के लिए अनुमति पत्र मतगणना के दिन से पूर्व संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी से अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement