Advertisement
बीडीओ ने किया कैलाश सिंह उवि का निरीक्षण
हैदरनगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम ने उपायुक्त पलामू के निर्देश पर पंसा गांव स्थित प्रस्तावित कैलाश सिंह उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के कमरों की संख्या, लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, खेल का मैदान के अलावा वर्ष 2014–2015 व 2015–2016 के परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों का नामांकन, उपस्थिति , शिक्षकों […]
हैदरनगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम ने उपायुक्त पलामू के निर्देश पर पंसा गांव स्थित प्रस्तावित कैलाश सिंह उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के कमरों की संख्या, लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, खेल का मैदान के अलावा वर्ष 2014–2015 व 2015–2016 के परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों का नामांकन, उपस्थिति , शिक्षकों की पदस्थापना व शिक्षकों की उपस्थिति समेत विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की .उन्होंने अनुदान से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की. श्री आलम ने विद्यार्थियों से भी जानकारी ली. विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय प्रति दिन खुलता है. सभी शिक्षक नियमित रूप से आते हैं.
प्रखंड विकास पदाधिकारी को उन्होंने बताया कि विद्यालय का संपूर्ण खर्च स्थानीय समाजसेवी उपेंद्र सिंह द्वारा वहन किया जाता है. शिक्षकों ने बीडीओ से विद्यालय को स्वीकृति दिलाने की गुहार लगायी. उन्होंने कहा कि पांच किलोमीटर की परिधि में एक मात्र कैलाश सिंह उच्च विद्यालय ही है. इसके रहने से गांव की लड़कियां कम से कम मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त कर लेती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement