दिव्यांगों के हित में चलनेवाली योजनाएं, पेंशन, पुनर्वास के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी जायेगी
मेदिनीनगर : न दिसंबर 2016 को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पलामू जिला प्रशासन व जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में यह कार्यक्रम स्थानीय पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित होंगे. यह जानकारी मंगलवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह डीडीआरसी के नोडल पदाधिकारी रॉनिता रमैया ने प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के कल्याण के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को लागू किया जा रहा है. उनका लाभ सीधे तौर पर दिव्यांगों को मिले, इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं. श्रीमती रमैया ने कहा कि विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम दो चरणों में होंगे. पहला चरण उदघाटन का होगा. इस सत्र में विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों द्वारा दिव्यांगों के हित में चलनेवाली योजनाएं, पेंशन, पूणर्वास के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी जायेगी. दूसरा सत्र दोपहर 1:30 बजे से होगा. इस सत्र में दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. इस दौरान दिव्यांगों के बीच फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया जायेगा. सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से ब्लॉकों में बीडीओ व सीडीपीओ के पास विकलांगता प्रमाण -पत्र उपलब्ध रहेंगे.
इससे संबंधित तैयारी की जा रही है. तीन दिसंबर को आयेाजित कार्यक्रम में आने वाले दिव्यांग भी यह प्रमाण-पत्र मेला परिसर से प्राप्त कर सकते हैं. प्रेस वार्ता के पूर्व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बैठक भी की गयी. बैठक में डीडीआरसी के सचिव डॉ आरपी सिन्हा, डीडीआरओ इंद्रजीत सिंह डिंपल, जिला विकलांग संघ के सचिव रमेश मिस्री, डॉ अभिषेक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.