28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से हो रही परेशानी को लेकर ने निकाला आक्रोश मार्च

छह मुहान पर नुक्कड़ सभा के बाद किया पीएम का पुतला दहन मेदिनीनगर : केंद्र सरकार द्वारा 500-1000 रुपये के नोट को प्रचलन बंद किये जाने से आमजनों को परेशानी हो रही है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमजनों को कोई चिंता नही है. आम लोग परेशान हैं, आमलोगों की परेशानी को […]

छह मुहान पर नुक्कड़ सभा के बाद किया पीएम का पुतला दहन
मेदिनीनगर : केंद्र सरकार द्वारा 500-1000 रुपये के नोट को प्रचलन बंद किये जाने से आमजनों को परेशानी हो रही है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमजनों को कोई चिंता नही है.
आम लोग परेशान हैं, आमलोगों की परेशानी को लेकर सोमवार को पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में पार्टी द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने किया. आक्रोश मार्च शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए छह मुहान पहुंचा. कांग्रेसियों ने छह मुहान के पास नुक्कड़ सभा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि देश की मोदी सरकार पूरी तरह विफल हो गयी है. प्रधानमंत्री देश के विकास एवं जनता की सुविधा के लिए काम नहीं कर पा रहे. मोदी सरकार वही काम कर रही है जिससे देश की आम जनता को कोई लाभ न हो. बल्कि उन्हें परेशानी झेलनी पड़े. श्री शुक्ला ने केंद्र सरकार द्वारा किये गये नोटबंदी के मामले में कहा कि इससे आमजनों की परेशानी बढ़ी है.
लोग अपना पैसा बैंक से नहीं निकाल पा रहे है. नोटबंदी की तुगलकी फरमान से जनता तरस्त हो गयी है.गरीब मजदूर, किसान एवं व्यवसायी परेशान है. जहां मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है वहीं किसान अपनी उपज को औने पौने दाम में बेचने को मजबूर है. व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी अक्षम, अनुभवहीन, अदूरदर्शी व अयोग्य साबित हुए. ऐसे प्रधानमंत्री से देश का भला होने वाला नहीं है.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्यामनारायण सिंह ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जहां देश की अर्थव्यस्था पर प्रहार हुआ है वहीं लोग पैसे के लिए परेशान हो रहे है. पूरे देश में अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोग बैंक से पैसा नहीं निकाल पा रहे है जिस कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों से जुझना पड रहा है. वेतनभोगी कर्मचारी व शिक्षक तथा पेंशनधारी को भी राशि की निकासी करने में काफी परेशानी हो रही है. कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है
अपने कार्यों से ही इस सरकार का अंत होगा. नोटबंदी के कारण देश की जो जनता परेशान है, वह आनेवाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुहतोड़ जवाब देगी. मौके पर प्रदेश सचिव कैशर जावेद, पप्पु अजहर,विमला कुमारी, विजय चौबे, इरफान सिदकी, विनोद तिवारी, वंसत सिंह, धनंजय तिवारी, सत्यानंद दुबे, शमीम अहमद राइन, अवध बिहारी सिंह, युवा कांग्रेस के पलामू लोस अध्यक्ष बिट्टु पाठक, एनएसयूआइ के अभिषेक तिवारी, सौरभ पांडेय, रिजवान खान, नसीम खान, तपेश्वर प्रसाद, जितेन्द्र कमलापूरी, जिसान खान, उदय सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें